BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 21 सितंबर, 2007 को 09:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज़हरीली शराब से 22 की मौत
बीमार
शराब पीकर 40 से अधिक लोग बीमार भी हो गए हैं
पाकिस्तान के दक्षिणी शहर कराची में अवैध रूप से बनाई गई शराब पीने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य बीमार पड़ गए हैं.

मृतकों में कुछ पुलिसकर्मी भी हैं. इनमें से एक पुलिसकर्मी वो भी है जिसकी इन शराब विक्रेताओं से कथित रूप से सांठगांठ थी.

यह अवैध रूप से बनाई गई शराब ज़हरीली निकली जिसने 22 लोगों की जान लील ली.

ज़हरीली शराब को पीकर बीमार पड़े 40 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने रमज़ान के महीने में शराब की अधिकृत दुकाने बंद होने की वजह से अवैध रूप से बनाई गई शराब पी थी.

पुलिस ने कहा, ''रास्ते के किनारे शराब बेचने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसने बुधवार की रात शराब की 100 से ज़्यादा बोतलें बेची.''

उन्होंने एक स्थानीय अख़बार को बताया कि वह यह धंधा एक पुलिसकर्मी के साथ मिलकर चलाते थे.

पाकिस्तान में स्थानीय रूप से तैयार की गई शराब पारंपरिक रूप से कुप्पी और ठर्रा के नाम से बिकती है.

पुलिस का कहना है कि शराब पीने वाले ज़्यादा नशे के लिए इन दोनों को मिलाकर पीते हैं जो कहीं अधिक घातक होता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
गुजरात में ज़हरीली गैस से तीन की मौत
06 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
असम में ज़हरीली शराब से 25 की मौत
01 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मुंबई में ज़हरीली शराब से 60 मरे
29 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>