|
गुजरात में ज़हरीली गैस से तीन की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात में ज़हरीली गैस से तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य प्रभावित लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों के मुताबिक यह घटना गुरुवार की रात दक्षिणी गुजरात के अंकलेश्वर शहर में हुई. बताया गया है कि एक रासायनिक प्लांट के पास यह ज़हरीली गैस इन लोगों के शरीर में गई जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि हादसा गैस रिसने की वजह से हुआ है या फिर इसका कारण इस क्षेत्र में प्लांट से निकलने वाले दूषित पदार्थ हैं. ग़ौरतलब है कि अंकलेश्वर राज्य के भड़ूच ज़िले का एक औद्योगिक क्षेत्र है. माना जाता है कि यह क्षेत्र एशिया में रासायनिक पदार्थों का सबसे अधिक उत्पादन करने वाली जगहों में से एक है. हालांकि राज्य सरकार इस बाबत लगातार इस दिशा में अपनी ओर से कोशिशें करती रही है कि क्षेत्र में प्रदूषण आदि की स्थिति को नियंत्रण में रखा जाए. राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से यहाँ ज़रूरी क़दम उठाए जाते रहे हैं इसके बावजूद इस इलाके से नियमों की अनदेखी की ख़बरें आती रही हैं. इस अनदेखी के कारण यहाँ पहले भी दुर्घटनाएँ होती रही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें छह कार कंपनियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा21 सितंबर, 2006 | विज्ञान ग्लोबल वॉर्मिंग और भारत पर ख़तरा19 अप्रैल, 2006 | विज्ञान अमरनाथ यात्रा से प्रदूषण पर चिंता28 जून, 2006 | भारत और पड़ोस कोलकाता में पुराने वाहनों पर प्रतिबंध17 मई, 2005 | भारत और पड़ोस भोपाल जैसे गैस हादसे की आशंका01 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||