|
छह कार कंपनियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राज्य कैलिफ़ोर्निया ने दुनिया की छह बड़ी कार कंपनियों के ख़िलाफ़ प्रदूषण फ़ैलाने के लिए लाखों डॉलर का क्षतिपूर्ति दावा किया है. राज्य के एटॉर्नी जनरल बिल लॉकियर ने कहा है कि इन कारों ने कैलिफ़ोर्निया के ढाँचे और पर्यावरण को जो नुक़सान पहुँचाया है उसके लिए उनसे हर्जाना माँगा जा रहा है. अमरीका में अपनी तरह के इस पहले मुक़दमे में जिन कंपनियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दायर किया गया है उनमें फ़ोर्ड, जनरल मोटर्स, क्रिसलर, होंडा, निशान और टोयोटा हैं. इन कार कंपनियों ने कैलिफ़ोर्निया पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उल्लेखनीय है कि लॉकियर इसी साल नवंबर में एक चुनाव लड़ने जा रहे हैं. लेकिन संवाददाताओं का कहना है कि कैलिफोर्निया पर्यावरण के मामले में अमरीका में एक नया रास्ता बना रहा है. पिछले महीने ही राज्य में एक क़ानून पारित किया गया है जिसमें वर्ष 2020 तक ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में 25 प्रतिशत तक की कटौती का लक्ष्य रखा गया है. 'पीड़ित राज्य' एटॉर्नी जनरल का कहना है कि राज्य पहले ही ग्लोबल वार्मिंग का शिकार है.
बिल लॉकियर का कहना है कि राज्य के ख़ूबसूरत समुद्र तट, बर्फ़ीले पहाड़ और कृषि सब कुछ ख़तरे में है और यही समय जब कार निर्माता उस क्षति की भरपाई करें जो उनकी बेची हुई कारों से पैदा हो रही है. उन्होंने कहा कि उनके देश के अलावा सारी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग की चिंता कर रही है. उन्होंने कहा कि वे चाहते तो थे कि राजनीतिक नेतृत्व ज़्यादा आक्रामक हो पाता लेकिन उनके अभाव में उन्हें ही ऐसा क़दम उठाना पड़ रहा है. हालांकि कार निर्माताओं ने कहा है कि अब कारें पहले की अपेक्षा ज़्यादा सुरक्षित हुई हैं. उल्लेखनीय है कि अमरीका में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की वजह से हर साल तीस करोड़ टन कार्बन डाय ऑक्साइड गैस वातावरण में मिलती है. | इससे जुड़ी ख़बरें एक तिहाई चीन में 'तेज़ाबी वर्षा'27 अगस्त, 2006 | विज्ञान ग्लोबल वॉर्मिंग और भारत पर ख़तरा19 अप्रैल, 2006 | विज्ञान क्योटो संधि के लक्ष्यों से यूरोप पीछे27 दिसंबर, 2005 | विज्ञान 'माँट्रियाल सम्मेलन से कोई उम्मीद नहीं'27 नवंबर, 2005 | विज्ञान ब्लेयर ने ग्रीनहाउस गैसों पर दी चेतावनी15 सितंबर, 2004 | विज्ञान क्योटो संधि पर सवाल-जवाब22 अक्तूबर, 2004 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||