BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 21 नवंबर, 2008 को 06:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विधायक बनने की दौड़ में ऑटो ड्राइवर

सुनीता चौधरी
महिला ऑटो ड्राइवर सुनीता चौधरी अब विधायक बनना चाहती हैं

सुनीता दिल्ली की एकमात्र महिला ऑटो ड्राइवर हैं और अब वो विधायक बनना चाहती हैं.

उन्हें पैंथर्स पार्टी से टिकट मिला है और वो बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार वीके मल्होत्रा के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रही हैं.

सुनीता कहती है, ''बीजेपी और कांग्रेस ने बिल्कुल विकास कार्य नहीं किया. इस बार भी जो उम्मीदवार मैदान में हैं वो स्थानीय नहीं हैं. मल्होत्रा दूसरे इलाके में रहते हैं और कांग्रेस के जितेंद्र कुमार भी ग्रेटर कैलाश के रहने वाले नहीं हैं. मै स्थानीय उम्मीदवार हूं और मुझे आम जनता का समर्थन है. ''

वैसे इस ऑटो रिक्शा ड्राइवर के जीतने की उम्मीद कम ही दिखती है लेकिन ये ज़रुर है कि चुनाव प्रचार के दौरान लोग उनकी तरफ आकर्षित ज़रुर होते हैं.

असल में दिल्ली के चुनावों में पैंथर्स पार्टी ने ऐसे ही उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जो वोट न सही तो कम से लोगों को अपनी ओर खींच ज़रूर सकें.

मसलन, पार्टी के हर्ष मल्होत्रा ने अपनी ही बीवी से छह बार शादी की है और भगवान शिव की तरह सात बार अपनी ही बीवी से शादी करना चाहते हैं.

इसी तरह पार्टी ने दो ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं जो सबसे युवा पुरुष और महिला उम्मीदवार हैं.

सुनीता से यह पूछे जाने पर कि क्या उनके जीतने की उम्मीद है, वो सकारात्मक जवाब देती हैं, ''कोई नहीं जानता कौन जीतेगा. जनता जिसको चाहेगी वो जीतेगा. मैं तो संघर्ष कर रही हूं जीतने के लिए. आज नहीं तो कल मैं विधानसभा में ज़रुर जाऊँगी.''

सुनीता को चुनावों में जीत मिले न मिले लेकिन उनके संघर्ष की कहानी किसी महिला को प्रेरित ज़रुर करती है.

ऑटो चलाना और वो भी महिलाओं के लिए एक बिल्कुल ही नए तरह का काम था और उन्हें इसके लिए लाईसेंस भी नहीं मिला था.

वो बताती हैं, ''मैं तीन साल तक दौड़ती रही लाइसेंस के लिए लेकिन कोई मेरे कागज़ों पर हस्ताक्षर नहीं करता था. फिर जब मैंने चेतावनी दी हाईकोर्ट में जाने कि तब कहीं जाकर मुझे कमर्शियल लाईसेंस मिला.''

सुनीता ऑटो चलाकर खुश हैं और कहती हैं कि उनके साथ सफ़र के दौरान महिला और पुरुष सवारियाँ सवाल बहुत करते हैं.

वो बताती हैं, ''पहले तो लोग मुझे ध्यान से देखते हैं, थोड़ा आश्चर्यचकित होते हैं फिर पूछने लगते हैं क्यों ये काम करती हो. कैसे करती हो और इसी बातचीत में रास्ता कट जाता है. ''

सुनीत क़रीब सौ महिलाओं को ऑटो चलाने की ट्रेनिंग भी दे रही हैं और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में दिल्ली की सड़कों पर कई और महिला ऑटो ड्राइवर भी होंगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
जामिया नगर मुठभेड़:पुलिस को नोटिस
26 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
अनोखे सफ़र पर तीन ब्रितानी भाई
01 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस
ऑटो-रिक्शा की एक अलग सी रेस
22 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सीने पर सवा सौ बार गुदवाया 'सोनिया'
28 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
जनसेवा मानों जुनून है विनायक के लिए
23 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
ऑटो-रिक्शा रैली, पर ज़रा हटकर
06 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>