BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 22 अगस्त, 2006 को 00:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑटो-रिक्शा की एक अलग सी रेस

ऑटो-रिक्शा
भाग लेने वाले विदेशी लोगों में से अधिकतर ने पहले कभी ऑटो नहीं देखा है
अमरीका, ब्रिटेन, हंगरी और रूस समेत दुनिया भर से 16 टीमें तमिलनाडु में एक ऑटो-रिक्शा रेस में भाग ले रही हैं.

इस 'इंडियन ऑटो-रिक्शा चैलेंज' में भाग ले रही 16 टीमों में 50 लोग हैं. इसमें दो टीमें भारत से भी हैं.

एक हज़ार किलोमीटर की यह रेस चेन्नई से सोमवार को शुरु हुई और 27 अगस्त को कन्याकुमारी में ख़त्म होगी.

रंग-बिरंगे ऑटो-रिक्शा को इन टीमों ने तरह-तरह से सजाया गया है. महत्वपूर्ण यह है कि रेस केवल मजे के लिए हैं, इसे जीतने पर कोई पुरस्कार नहीं दिया जाएगा.

रेस में भाग लेने वाले विदेशी लोगों में से अधिकतर ने पहले न तो ऑटो देखा था और न ही उसकी सवारी की थी.

 ऑटो में अनजानी सड़कों पर एक हज़ार किलोमीटर चलना एक साहसिक कार्य है. ऐसा अनुभव और कहीं नहीं मिल सकता. कोई ट्रेवल एजेंसी ऐसी यात्रा नहीं करवा सकती
हंगरी की टीम के सदस्य

हंगरी के स्ज़ाबो गैल आंद्रास कहते हैं, "ऑटो में अनजानी सड़कों पर एक हज़ार किलोमीटर चलना एक साहसिक कार्य है. ऐसा अनुभव और कहीं नहीं मिल सकता. कोई ट्रेवल एजेंसी ऐसी यात्रा नहीं करवा सकती."

इंग्लैंड की कैथरीन ईवेंस भी इस बात से पूरी तरह सहमत हैं. वे और उनके छह अन्य दोस्त इस यात्रा में शामिल हुए हैं.

हिस्सेदारी

भाग लेने वाली हर टीम ने इसमें हिस्सेदारी के लिए 1.5 लाख रुपए की फ़ीस दी है.

आयोजकों ने उन्हें ऑटो-रिक्शा दिए हैं और पूरे रास्ते उनका साथ देने के साथ-साथ ऑटो-रिक्शा ख़राब हो जाने पर उसकी मरम्मत करने की ज़िम्मेदारी भी उठाई है.

रेस के बाद ऑटो-रिक्शा बेच दिए जाएँगे और उससे मिलने वाला पैसा राहत संस्थाओं को दे दिया जाएगा.

 भाग लेने वाले लोग बारिश, भीड़, तरह-तरह की सड़कों और विभिन्न बाधाओं को पार करेंगे
आयोजक अराविंद

आयोजक अराविंद कुमार कहते हैं कि इस रेस के ज़रिए ये लोग तमिलनाडु की सबसे बेहतरीन जगहों से गुज़रेंगे.

उनका कहना है, "भाग लेने वाले लोग बारिश, भीड़, तरह-तरह की सड़कों और विभिन्न बाधाओं को पार करेंगे."

इससे जुड़ी ख़बरें
रोबोट दौड़ाएंगे ऊंट
10 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना
नन्हें पाँवों में ज़ोर ग़ज़ब का
14 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>