|
इंडियानापोलिस ट्रैक पर पहला भारतीय | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इमरान हुसैन इंडियानापोलिस रेसिंग ट्रैक पर किसी प्रतियोगिता में कार दौड़ाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इमरान ने शुक्रवार को जिनोआ रेसिंग टीम के लिए फ़्युटाबा फ़्रीडम 100 प्रतियोगिता में भाग लिया. हालाँकि वे रेस में 14वें नंबर पर रहे. लखनऊ में पैदा हुए इमरान हुसैन लॉस एंजलेस में रहते हैं. इसी महीने ट्रैक ट्रायल के बाद जिनोआ रेसिंग के मैनेजर ने उन्हें फ़्युटाबा फ़्रीडम 100 में उतारने का फ़ैसला किया. तीन मई को हुए ट्रायल रेस में उन्होंने अधिकतम 184.095 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से कई लैप पूरे किए. ट्रायल रेस उन्होंने 420 हॉर्स पॉवर की मेनार्ड्स इन्फ़िनिटी सिरीज़ रेस कार में पूरी की. हलाँकि पिछले तीन साल से वह 700 हॉर्स पॉवर के फ़ार्मूला वन कार पर हाथ साफ करते रहे हैं. हुसैन 28 साल के हैं. उन्होंने कहा, "एक अरब लोगों के बीच मैं पहला भारतीय ड्राइवर हूँ जो इंडियानापोलिस जैसे ऐतिहासिक ट्रैक पर मोटर दौड़ाएगा." इमरान को जीतने की तो ज़्यादा उम्मीद नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि टॉप-फ़ाइव में शामिल होने का उनका पूरा प्रयास रहेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||