|
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को मतदान होगा. इस चरण में राज्य विधानसभा की 90 में से 51 सीटों पर वोट डाले जाएँगे. मतदान का पहला चरण 14 नवंबर को निपट चुका है. मतगणना आठ दिसंबर को होगी.
दूसरे चरण में राज्य में कई अहम मुक़ाबले होने हैं जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनकी पत्नी रेणु जोगी का चुनाव भी है. इसी चरण में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू और कार्यकारी अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय और दिलीप सिंह जूदेव के बेटे युद्धवीर सिंह के राजनीतिक भविष्य का भी फ़ैसला होना है. प्रचार के अंतिम दिन दोनों प्रमुख दलों के कई दिग्गज नेता प्रचार कार्य में जुटे रहे जिनमें सोनिया गाँधी और लालकृष्ण आडवाणी शामिल हैं. अहम चरण इस चरण में उत्तर छत्तीसगढ़ की आदिवासी सीटों पर चुनाव होने हैं और झारखंड से जुड़े बहुत से इलाक़ों को भी नक्सल या माओवादी आंदोलन से प्रभावित क्षेत्रों में गिना जाता है.
इसमें कुल 15 आदिवासी यानी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटों पर चुनाव होने हैं जबकि छह सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें हैं और 30 सीटें सामान्य हैं. इन 51 सीटों पर 687 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फ़ैसला होना है. जिसमें गृहमंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व गृहमंत्री नंदकुमार पटेल और एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष नोबेल वर्मा भी शामिल हैं. कांग्रेस ने इन 51 सीटों में से तीन सीटें अपने राजनीतिक सहयोगी एनसीपी के लिए तीन सीटें छोड़ दी हैं जबकि भाजपा और बसपा ने सभी 51 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. चूंकि मुख्यमंत्री रमन सिंह का चुनाव पहले चरण में निपट चुका है वे दूसरे चरण के लिए ज़ोरदार प्रचार में जुटे रहे जबकि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, हेमामालिनी सहित बहुत से नेताओं ने चुनावी सभाओं को संबोधित किया. कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के अलावा विद्याचरण शुक्ला, मोतीलाल वोरा, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने चुनावी रैलियों को संबोधित किया. इन चुनावों में भाजपा ने जहाँ विकास के अलावा ग़रीबों को तीन रुपए किलो चावल देने जैसे मुद्दे उठाए हैं वहीं कांग्रेस ने विकास कार्यो में भ्रष्टाचार को उछाला है और सरकार बनने पर दो रुपए किलो चावल देने का वादा किया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें छत्तीसगढ़ में 53 प्रतिशत मतदान14 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बस्तर के कई इलाक़ों में सन्नाटा12 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दंतेवाड़ाः दो भाजपा नेताओं की हत्या09 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस राजनीति पर भारी पड़ी रोटी!25 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस शौचालय नहीं बनवाया तो कुर्सी गई18 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस सलवा जुड़ुम पर कार्रवाई की माँग15 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||