|
छत्तीसगढ़ में 53 प्रतिशत मतदान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छत्तीसगढ़ में बस्तर इलाक़े में हिंसा की अनेक घटनाओं के बीच मतदान का पहला दौर शुक्रवार को पूरा हो गया. चुनाव अधिकारियों के मुताबिक़ पहले दौर में 53 प्रतिशत मतदान हुआ है. पहले चरण में कुल 39 सीटों के लिए मतदान हुआ जिसमें कुल 379 उम्मीदवार मैदान में थे. कांग्रेस, भाजपा और बसपा ने इन सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित पाँच मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडे और विपक्ष के नेता महेंद्र कर्मा सहित कुल नौ पूर्व मंत्रियों की सीटों पर वोटिंग पूरी हो गई है. रमन सिंह के चुनाव क्षेत्र राजनादगाँव में 68 प्रतिशत मतदान हुआ है वहीं जगदलपुर में 55 प्रतिशत मतदान की ख़बर है. चुनाव अधिकारियों का कहना है कि धमतरी ज़िले में सबसे अधिक 70 मतदान हुआ है. चुनाव अधिकारियों के मुताबिक नक्सल प्रभावित बस्तर ज़िले में महज 17 प्रतिशत ही वोट डाले गए और दंतेवाड़ा में 40 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बीजापुर में 21 प्रतिशत ही मतदान हुआ है जबकि पिछली विधानसभा में इस विधानसभा क्षेत्र में 37 प्रतिशत मतदान हुआ था. मतदान इससे पहले मतदान के दौरान सवेरे नक्सली विद्रोहियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच दस से अधिक हिंसक मुठभेड़ें हुई.
जगदलपुर से मतदान करवाकर लौट रहे चुनाव अधिकारियों के हेलीकॉप्टर पर नक्सलियों ने फ़ायरिंग की. इससे पहले पुलिस के अनुसार कई जगह नक्सलियों ने मतदान अधिकारियों के दल पर फ़ायरिंग की थी और उन्हें वापस भगा दिया, कई जगहों पर वोटिंग मशीन छीनने की कोशिश हुई. विधानसभा की शेष 51 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी सहित कई और दूसरे बड़े नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फ़ैसला दूसरे चरण में ही होगा. मतगणना आठ दिसंबर को होगी. शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दुर्गम इलाक़ों में मतदान कराया गया. सुरक्षा कारणों से वोटिंग का काम सुबह जल्दी शुरू किया गया था और दोपहर बाद तीन बजे ही मतदान समाप्त कर दिया गया ताकि अंधेरा होने से पहले सब कुछ निपटा लिया जाए. |
इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||