BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 18 नवंबर, 2008 को 12:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का प्रचार थमा
छत्तीसगढ़
इस चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार मंगलवार को शाम पाँच बजे थम गया. इस चरण में राज्य विधानसभा की 90 में से 51 सीटों पर मतदान होना है.

इस चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. मतदान का पहला चरण 14 नवंबर को निपट चुका है. मतगणना आठ दिसंबर को होगी.

दूसरे चरण में भी राज्य में कई अहम मुक़ाबले होने हैं जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनकी पत्नी रेणु जोगी का चुनाव भी है.

छत्तीसगढ़
विधासभा सीटें - 90
मतदान:पहला चरण- 14 नवंबर
मतदान:दूसरा चरण - 20 नवंबर
मतगणना - आठ दिसंबर

इसी चरण में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू और कार्यकारी अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय और दिलीप सिंह जूदेव के बेटे युद्धवीर सिंह के राजनीतिक भविष्य का भी फ़ैसला होना है.

प्रचार के अंतिम दिन दोनों प्रमुख दलों के कई दिग्गज नेता प्रचार कार्य में जुटे रहे जिनमें सोनिया गाँधी और लालकृष्ण आडवाणी शामिल हैं.

अहम चरण

पहले चरण में दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी चुनाव हुआ था जो नक्सली आंदोलन से प्रभावित इलाक़ा है.

बस्तर की 12 आदिवासी सीटों पर मतदान के दौरान हिंसा की कई ख़बरें मिली थीं.

इस बार उत्तर छत्तीसगढ़ की आदिवासी सीटों पर चुनाव होने हैं और झारखंड से जुड़े बहुत से इलाक़ों को भी नक्सल या माओवादी आंदोलन से प्रभावित क्षेत्रों में गिना जाता है. हालांकि यहाँ माओवादियों का प्रभाव वैसा नहीं है जैसा कि बस्तर के इलाक़ों में है.

इस चरण में कुल 15 आदिवासी यानी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटों पर चुनाव होने हैं जबकि छह सीटें अनुसूचितजाति के लिए आरक्षित सीटें हैं और 30 सीटें सामान्य हैं.

अजीत जोगी
सांसद अजीत जोगी विधानसभा का भी चुनाव लड़ रहे हैं

इन 51 सीटों पर 687 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फ़ैसला होना है.

जिसमें गृहमंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व गृहमंत्री नंदकुमार पटेल और एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष नोबेल वर्मा भी शामिल हैं.

कांग्रेस ने इन 51 सीटों में से तीन सीटें अपने राजनीतिक सहयोगी एनसीपी के लिए तीन सीटें छोड़ दी हैं जबकि भाजपा और बसपा ने सभी 51 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

चूंकि मुख्यमंत्री रमन सिंह का चुनाव पहले चरण में निपट चुका है वे दूसरे चरण के लिए ज़ोरदार प्रचार में जुटे रहे जबकि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, हेमामालिनी सहित बहुत से नेताओं ने चुनावी सभाओं को संबोधित किया.

कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के अलावा विद्याचरण शुक्ला, मोतीलाल वोरा, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने चुनावी रैलियों को संबोधित किया.

इन चुनावों में भाजपा ने जहाँ विकास के अलावा ग़रीबों को तीन रुपए किलो चावल देने जैसे मुद्दे उठाए हैं वहीं कांग्रेस ने विकास कार्यो में भ्रष्टाचार को उछाला है और सरकार बनने पर दो रुपए किलो चावल देने का वादा किया है.

छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ की राजनीति
राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए कैसे हैं राजनीतिक समीकरण?
प्रचारमतदाता ख़ामोश है
छत्तीसगढ़ में मतदाता ख़ामोश है. लेकिन इस ख़ामोशी का मतलब क्या है?
चावलचावल की राजनीति
छत्तीसगढ़ में ग़रीबों को दो रुपए और एक रुपए किलो चावल देने का वायदा है.
नक्सलीसलवा जुड़ुम पर चुप्पी
छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस ने नक्सलवाद और सलवा जुड़ुम पर चुप्पी साध ली है.
अजीत जोगी और रमन सिंहकई दिलचस्प मुक़ाबले
छत्तीसगढ़ में कई दिग्गज नेताओं का राजनीतिक भविष्य दाँव पर लगा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
छत्तीसगढ़ में 53 प्रतिशत मतदान
14 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
बस्तर के कई इलाक़ों में सन्नाटा
12 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
राजनीति पर भारी पड़ी रोटी!
25 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
शौचालय नहीं बनवाया तो कुर्सी गई
18 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सलवा जुड़ुम पर कार्रवाई की माँग
15 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>