|
जम्मू-कश्मीर:भाजपा उपाध्यक्ष का इस्तीफ़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित राज्य जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता ने पार्टी छोड़ दी है. प्रोफ़ेसर हरिओम ने कई अहम सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी नेताओं से मतभेद के चलते इस्तीफ़ा दिया है. अपने इस्तीफ़े में उन्होंने कहा है कि वे उपाध्यक्ष और प्रवक्ता का पद छोड़ रहे हैं और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफ़ा दे रहे हैं. पार्टी के सूत्रों का कहना है कि वे जम्मू शहर की तीन सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर नाराज़ हैं. प्रोफ़ेसर हरिओम ने अपना इस्तीफ़ा पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष अशोक खजूरिया को भेजा है. पार्टी के बुद्धिजीवी सदस्यों में से एक प्रोफ़ेसर हरिओम उपने इस्तीफ़े पर टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं थे. राज्य के जम्मू इलाक़े में कई सीटों पर एकाएक चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या बढ़ गई है क्योंकि अमरनाथ मंदिर बोर्ड की ज़मीन को लेकर चले दो महीने लंबे आंदोलन के बाद भाजपा के सदस्यों को जीत की संभावना बढ़ी हुई दिख रही है. पार्टी ने वर्ष 2002 में हुए चुनावों में जम्मू में सिर्फ़ एक सीट पर जीत हासिल की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें पीडीपी कश्मीर चुनाव में हिस्सा लेगी28 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस चुनाव की घोषणा पर मिश्रित प्रतिक्रिया19 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू-कश्मीर में सात चरणों में चुनाव19 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू और कश्मीर में 'दूरियाँ' बढ़ी 20 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस समझौते के विरोध में घाटी में प्रदर्शन31 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पीडीपी ने समझौते की आलोचना की31 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस अमरनाथ ज़मीन विवाद पर समझौता 31 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस अमरनाथ संघर्ष समिति ने रखीं शर्तें26 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||