|
पीडीपी कश्मीर चुनाव में हिस्सा लेगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में होने वाले चुनाव मे भागीदारी करने का निर्णय लिया है. हालांकि पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव करवाने से पहले केंद्र को कश्मीर घाटी में सभी दलों से गंभीर रुप से बातचीत करनी चाहिए थी. उनेहोंने कहा, "चुनाव में भागदारी का निर्णय हमने ने इस वजह से लिया गया है कि यदि पीडीपी इसका बायकाट करती है तो इससे 'कुछ ऐसे राजनीतिक दलों' को फ़ायदा पहुँचेगा जो नहीं चाहते कि लोग अपने प्रतिनिधियों के चुनने के अधिकार का इस्तेमाल करे." महबूबा मुफ़्ती ने मंगलवार को पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र भी जारी किया. ग़ौरतलब है कि हाल ही में चुनाव आयोग ने भारत प्रशासित कश्मीर में चुनाव करवाने की घोषणा की थी. सात चरणों में होने वाले इस चुनाव की शुरुआत 17 नवंबर से होनी है. समाचार एजेंसियों के मुताबिक पीडीपी के कुछ नेताओं ने कश्मीर घाटी में हालात को देखते हुए चुनाव के बायकाट करने की इच्छा ज़ाहिर की थी. महबूबा मुफ़्ती का कहना था कि कश्मीर घाटी में हाल में हुए प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों के मारे जाने की वजह से लोगों में गुस्सा और दुख है और ऐसे में पीडीपी ने चुनाव करवाने को लेकर अपनी चिंताएँ ज़ाहिर की थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें जम्मू-कश्मीर में सात चरणों में चुनाव19 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस चुनाव की घोषणा पर मिश्रित प्रतिक्रिया19 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस भारत प्रशासित कश्मीर से कर्फ़्यू हटा07 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर में आठ चरपमंथी मारे गए28 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||