BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 29 अक्तूबर, 2008 को 11:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ट्रेन में पिटाई, यूपी के मज़दूर की मौत
उत्तर भारतीयों की पिटाई (फ़ाइल फ़ोटो)
मुंबई में उत्तर भारतीयों पर हमलों की संख्या लगातार बढ़ रही है
मुंबई की एक लोकल ट्रेन में सवार एक उत्तर भारतीय मज़दूर की मंगलवार को अन्य यात्रियों ने पिटाई की जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक इन लोगों में ट्रेन में खिड़की के पास वाली सीट पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था.

इस बहस के बाद इन लोगों के बीच मारपीट हुई और मारे गए यात्री के तीन अन्य साथियों की भी पिटाई हुई.

बीबीसी संवाददाता रेहाना बस्तीवाला के मुताबिक मृतक धर्मदेव राय उत्तर प्रदेश के निवासी थे.

वह मुंबई सेंट्रल जाने वाली लोकल ट्रेन में खोपोली रेलवे स्टेशन से सवार हुए थे. वहाँ से उन्हें घर जाने के लिए ट्रेन पकड़नी थी.

सीट के लिए पिटाई

पुलिस ने बताया कि धर्मदेव से खिड़की के पास वाली सीट को खाली करने को कहा गया.

 कुछ अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है
केपी रघुवंशी, आईजी रेलवे पुलिस

धर्मदेव और उनके साथियों से ये भी पूछा कि क्या वे उत्तर-प्रदेश या बिहार के निवासी हैं. जब उन्होंने इसका जवाब हाँ में दिया तो उनकी पिटाई शुरू हो गई.

पुलिस को दिए बयान में धर्मदेव के साथियों ने बताया कि पिटाई से धर्मदेव बेहोश हो गए. इस दौरान मारपीट करने वाले कारजात स्टेशन के पास ट्रेन से उतर गए.

ट्रेन में लिखे रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ़) के नंबर पर टेलीफ़ोन कर धर्मदेव के साथियों ने आरपीएफ़ को घटना की जानकारी दी.

आरपीएफ़ के अधिकारियों ने ट्रेन को बादलपुर में रोककर धर्मदेव को स्थानीय अस्पताल में पहुँचाया. डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इस मामले में रेलवे पुलिस ने 10-12 अज्ञात लोगों पर हत्या और बवाल करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

रेलवे पुलिस के आईजी केपी रघुवंशी ने बीबीसी को बताया, "कुछ अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है."

उन्होंने बताया कि मृतक के साथियों के बयान के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों के स्केच तैयार करवाया है.

रघुवंशी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक धर्मदेव की मौत दिल पर लगी चोट के कारण हुई.

बढ़ते हमले

इसके पहले इस महीने की 19 तारीख़ को मुंबई के सीमावर्ती इलाक़ों में रेलवे की परीक्षा देने गए उत्तर भारत के परीक्षार्थियों पर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था.

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने उत्तर भारत के परीक्षार्थियों को परीक्षास्थल से मारपीट कर खदेड़ दिया था.

इस हमले में भी कथित तौर पर एक छात्र की मौत हो गई थी और कई अन्य छात्र घायल हो गए थे.

मुंबई पुलिस ने इस मामले में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे को रत्तनागिरी ज़िले से गिरफ़्तार किया था. बाद में अदालत ने उन्हें ज़मानत दे दी थी.

इसी हफ़्ते सोमवार को मुंबई की एक लोकल डबल डेकर बस में सवार पिस्तौल लिए एक पटना निवासी राहुल राज पुलिस की कार्रवाई में मारे गए थे.

पुलिस के मुताबिक राहुल राज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे के ख़िलाफ़ लगातार नारे लगा रहा थे और कुरला में एक बस को यात्रियों समेत अगवा करने की कोशिश में थे.

महाराष्ट्र में बाहरी लोगों के प्रति हिंसाठाकरे कहाँ से आए?
पुणे के एक प्रोफ़ेसर ने कहा है कि ठाकरे परिवार भी बाहर से ही आया था...
राज ठाकरेराज 'नीति' ठाकरे की
राज ठाकरे की गिरफ़्तारी और रिहाई ने कई सवालों को जन्म दिया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
छात्र का शव पहुँचने पर हंगामा तेज़ हुआ
21 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
राज ठाकरे के वकील जौनपुर के
26 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई में पुलिस की गोलीबारी पर सवाल
27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पुलिस ने मुर्ग़ी पर तोप चला दी: नीतीश
27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
महाराष्ट्र के मुख्य सचिव करेंगे जाँच
28 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>