BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पूर्व राजा ज्ञानेंद्र पर गिरी 'बिजली'
ज्ञानेंद्र
पूर्व राजा ज्ञानेंद्र के काठमांडू और देश के अन्य हिस्सों में कई महल और मकान हैं
नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र को क़रीब 10 लाख डॉलर के बकाए बिजली बिल का भुगतान पंद्रह दिन के अंदर करने को कहा गया है.

नेपाली रुपए में यह बिजली बिल आठ करोड़ का बैठता है.

नेपाल बिजली प्राधिकरण (एनईए) ने कहा है कि अगर उन्होंने बकाए बिजली बिल का भुगतान समय पर नहीं किया तो उनके घरों की बिजली काट दी जाएगी.

प्राधिकरण के अनुसार ज्ञानेंद्र के 22 महलों और घरों का कुछ वर्षों का बिजली बिल बकाया है. प्राधिकरण ने उनसे बकाए बिल का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए कहा है.

मई में राजतंत्र ख़त्म होने के बाद नेपाल पर दो शताब्दी से शासन कर रहे इस परिवार पर इसे एक और आघात माना जा रहा है.

पूर्व महाराज ज्ञानेंद्र की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ज्ञानेंद्र और उनके परिवार के पास अभी भी राजधानी काठमांडू और देश के अन्य हिस्सों में कई घर हैं.

 अगर उन्होंने बिल का भुगतान नहीं किया तो उनके घर की बिजली काट दी जाएगी
दीपक उपाध्याय, बिजली अधिकारी

समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में नेपाल बिजली प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी दीपक प्रसाद उपाध्याय ने कहा, "उन्हें बिल का भुगतान करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है."

उन्होंने कहा, "अगर उन्होंने बिल का भुगतान नहीं किया तो उनके घर की बिजली काट दी जाएगी"

काठमांडू में बीबीसी संवाददाता सुरेंद्र फुयाल ने कहा कि यह पूर्व राज परिवार पर दबाव बनाने की एक चाल भी हो सकती है.

अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि बिजली के ये बिल कितने समय के और उनके किन-किन घरों के हैं.

नेपाल के पूर्व महाराज ज्ञानेंद्र इस साल जून में शाही महल नारायणहिटी पैलेस को छोड़कर काठमांडू के बाहरी इलाक़े में स्थित नागार्जुन महल में रहने चले गए थे.

नारायणहिटी में 2001 में हुए अपने बड़े भाई और उनके परिवार की हत्या के बाद ज्ञानेंद्र उसमें रहने लगे थे.

नेपाल नरेशनेपाल नरेश पर टैक्स
नेपाल में राजशाही के इतिहास में पहली बार राजा को टैक्स देना पड़ा है.
राजा ज्ञानेंद्रराजशाही के भत्ते ख़त्म
नेपाल सरकार ने नेपाल की राजशाही के सभी सरकारी भत्ते बंद कर दिए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
'नेपाल नरेश जनादेश का सम्मान करें'
19 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
राजा लोकहित के लिए काम करेंगे
11 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
शाही महल बना संग्रहालय
16 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>