BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 25 सितंबर, 2008 को 10:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'गोधरा कांड हादसा नहीं साज़िश थी'
साबरमती एक्सप्रेस का जला हुआ डिब्बा
गोधरा कांड में 59 लोगों की मौत हो गई थी
गोधरा कांड और उसके बाद हुए दंगे की जाँच कर रहे नानावती आयोग ने अपनी रिपोर्ट के पहले हिस्से में कहा है कि साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग दुर्घटना नहीं बल्कि पूर्वनियोजित साज़िश थी.

नानावती आयोग की रिपोर्ट का पहला हिस्सा गुरुवार को गुजरात विधानसभा में पेश किया गया.

रिटायर्ड जस्टिस जीटी नानावती और रिटायर्ड जस्टिस अक्षय मेहता ने गोधरा रेलवे स्टेशन के निकट साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग के बारे में अपनी रिपोर्ट पिछले सप्ताह सौंप दी थी.

गुरुवार को ये रिपोर्ट विधानसभा में पेश की गई. 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग के कारण 59 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद गुजरात में दंगे भड़क उठे थे.

इन दंगों में एक हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर मुसलमान थे. विधानसभा में पेश की गई नानावती आयोग की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 में लगी आग दुर्घटना नहीं बल्कि साज़िश थी.

रिपोर्ट

नानावती आयोग का गठन वर्ष 2002 में किया गया था और आठ साल बाद आयोग ने अपनी रिपोर्ट दी है. गोधरा कांड के बाद राज्य में भड़की सांप्रदायिक हिंसा और राज्य सरकार की भूमिका पर आयोग अपनी रिपोर्ट का दूसरा हिस्सा दिसंबर पर सौंपेगी.

कई ग़ैर सरकारी संगठनों ने नानावती आयोग की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने पर रोक लगाने की मांग की थी और उन्होंने गुजरात हाई कोर्ट में याचिका भी दाख़िल की थी.

लेकिन अदालत ने यह कहते हुए याचिका ख़ारिज कर दी थी कि जाँच आयोग अधिनियम में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जिससे किसी भी आयोग को हिस्से में अपनी रिपोर्ट सौंपने पर रोक लगाई जा सके.

वर्ष 2004 में केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार ने गोधरा कांड की जाँच के लिए रिटायर्ड जस्टिस यूसी बैनर्जी के नेतृत्व में एक समिति बनाई थी.

वर्ष 2006 में इस समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग हादसा थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
नानावती आयोग ने जाँच रिपोर्ट सौंपी
18 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
गुजरात दंगे: आठ को उम्रक़ैद
30 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
गुजरातः चुनावों से पहले दंगों की ख़बर
26 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
गोधरा मामला अब भी सवालों के दायरे में
27 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>