BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 फ़रवरी, 2007 को 02:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गोधरा मामला अब भी सवालों के दायरे में

यूसी बैनर्जी
यूसी बैनर्जी आयोग अपनी रिपोर्ट सौंप चुका है
गोधरा कांड के पाँच साल पूरे होने के बाद भी यह मामला क़ानूनी प्रक्रियायों में फँसा है. घटना के बाद हुई सांप्रदायिक हिंसा में सैंकड़ों लोग मारे गए थे.

27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में कथित तौर पर आग लगाए जाने से 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के मारे जाने के बाद पूरे गुजरात में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई थी.

गोधरा कांड के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा में दो हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए थे.

गोधराकांड में मारे गए लोगों को रेलवे प्राधिकरण से मुआवजा तो मिल गया पर इस मामले की अदालती सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक अभी भी कायम है.

इस बीच मामले की तकनीकी जाँच करने वाले यूसी बैनर्जी आयोग कि रिपोर्ट और अभियुक्तों पर लगे आतंकवाद निरोधक क़ानून यानी पोटा के मसले पर आई केंद्रीय पोटा समीक्षा समिति की रिपोर्ट से उपजे सवाल अभी भी कायम हैं.

क़ानूनी मामले

विश्व हिंदू परिषद के वकील दीपक शुक्ला का कहना है कि रेलवे ट्राइब्यूनल में चले लगभग सभी मामलों का निपटारा हो चुका है.

 इस ट्राइब्यूनल की जाँच से यह साफ है कि ट्रेन पर हिंसक हमला हुआ था. लेकिन आपराधिक मामले की सुनवाई पर कुछ कहना ठीक नहीं है क्योंकि मामला अदालत में है
दीपक शुक्ला

वो कहते हैं, "इस ट्राइब्यूनल की जाँच से यह साफ है कि ट्रेन पर हिंसक हमला हुआ था. लेकिन आपराधिक मामले की सुनवाई पर कुछ कहना ठीक नहीं है क्योंकि मामला अदालत में है."

दीपक शुक्ला का कहना है कि नानावती और जस्टिस केजी शाह आयोग ने भी जाँच का काम लगभग पूरा कर लिया है.

दूसरी ओर जनसंघर्ष मंच के वकील मुकुल सिन्हा का कहना है कि गोधराकांड और इसके बाद हुए दंगों के मामले के निपटारे में देरी हो रही है. हालाँकि जाँच आयोग के तौर तरीक़ों को वो निष्पक्ष मानते हैं.

गोधरा में रेल में आग लग गई थीगोधरा आग दुर्घटना
बैनर्जी समिति ने कहा है कि गोधरा में साबरमती ट्रेन में आग दुर्घटना थी...
गोधरागोधरा काँड के सवाल
गोधरा काँड और गुजरात दंगों के तीन साल बाद भी तमाम सवाल ज़िंदा हैं.
गुजरात में विहिप का एक साइनबोर्डगोधरा के दो बरस बाद
तस्वीरों में देखिए कि गुजरात का जनजीवन किस तरह बदला है.
इससे जुड़ी ख़बरें
ज़ाहिरा शेख़ को एक साल की सज़ा
08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
क़ब्रगाह की सीबीआई से जाँच की याचिका
28 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
गुजरात दंगों के लिए 11 को सज़ा
14 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मुसलमानों के बहिष्कार की धमकी
04 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>