BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 19 जनवरी, 2005 को 16:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गोधरा रिपोर्ट के इस्तेमाल पर चेतावनी
टीएस कृष्णामूर्ति
कृष्णामूर्ति ने रिपोर्ट के इस्तेमाल को दुर्भाग्यपूर्ण बताया
मुख्य चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णामूर्ति ने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान धर्म का ग़लत इस्तेमाल करने वालों के ख़िलाफ़ कड़े क़दम उठाए जाएँगे.

झारखंड में चुनाव तैयारियों का जायजा लेने गए मुख्य चुनाव आयुक्त कृष्णामूर्ति ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा, अगर राजनीतिक पार्टियाँ चुनाव प्रचार में गोधरा कांड पर आई यूसी बैनर्जी रिपोर्ट का इस्तेमाल करेंगे.

उनका ध्यान उन रिपोर्टों की दिलाया गया जिसमें कहा गया है कि रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान गोधरा रिपोर्ट का सहारा लेकर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर दोष मढ़ रहे हैं.

इस पर मुख्य चुनाव आयुक्त का कहना था, "हमें बयान की सत्यता की जाँच करनी होगी. लेकिन अगर राजनीतिक फ़ायदे के लिए धर्म का इस्तेमाल हुआ तो आयोग कड़े क़दम उठाएगा."

सलाह

मंगलवार को बिहार के कई इलाक़ों में चुनाव प्रचार करते हुए लालू प्रसाद यादव ने जस्टिस यूसी बैनर्जी रिपोर्ट का हवाला देते हुए भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाया कि गोधरा कांड के बाद दोनों ने ग़लत सूचनाएँ फैलाईं जिसके कारण गुजरात में दंगे हुए.

 हम निश्चित रूप से ऐसे प्रचार से निराश होंगे. हम राजनीतिक पार्टियों से अपील करते हैं कि वे विकास और सुशासन के मुद्दे पर ध्यान दें
टीएस कृष्णामूर्ति

मुख्य चुनाव आयुक्त कृष्णामूर्ति ने कहा कि उन्हें अभी बैनर्जी समिति की अंतरिम रिपोर्ट नहीं मिली है लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा अगर राजनीतिक दल इसका इस्तेमाल करें.

उन्होंने कहा, "हम निश्चित रूप से ऐसे प्रचार से निराश होंगे. हम राजनीतिक पार्टियों से अपील करते हैं कि वे विकास और सुशासन के मुद्दे पर ध्यान दें."

सोमवार को गोधरा कांड पर आई यूसी बनर्जी की अंतरिम रिपोर्ट में कहा गया है कि साबरमती एक्सप्रेस में आग बाहर से नहीं लगाई गई थी.

रेल मंत्री लालू यादव ने साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग की जाँच के लिए यूसी बैनर्जी समिति का गठन किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>