|
नानावती आयोग ने गोधरा का दौरा किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गोधरा काँड और उसके बाद गुजरात में हुए दंगों की जाँच कर रहे नानावती आयोग के सदस्यों ने रविवार को गोधरा का दौरा किया. जाँच आयोग के दोनों सदस्यों जस्टिस जीटी नानावती और जस्टिस अक्षय मेहता ने गोधरा रेलवे स्टेशन और साबरमती एक्सप्रेस के जले हुए डब्बे का मुआयना किया. दो सदस्सीय जाँच आयोग रविवार सुबह गोधरा पहुँचा. आयोग के सदस्यों ने पहले उस जग़ह का मुआयना किया जहाँ साबरमती एक्सप्रेस की एस-छह बोगी जली थी. नानावती आयोग का सदस्य बनने के बाद जस्टिस अक्षय मेहता का यह पहला गोधरा दौरा था. आयोग ने साबरमती एक्सप्रेस के जले हुए डब्बे का भी मुआयना किया. इसके बाद आयोग अहमदाबाद लौट गया. जाँच साबरमती एक्सप्रेस की एस-छह बोगी को 27 फ़रवरी 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन पर कथित रूप से जला दिया गया था. इस हादसे में 58 लोगों की जलकर मौत हो गई थी. जिसके बाद गुजरात में दंगे भड़क उठे थे. इन दंगों में हज़ारों लोग मारे गए थे. गुजरात सरकार ने गोधरा कांड की जाँच के लिए जस्टिस केजी शाह आयोग का गठन किया था. बाद में जस्टिस जीटी नानावती को इस आयोग का अध्यक्ष बनाया गया और जाँच का दायरा बढ़ाकर गोधरा कांड के बाद हुए गुजरात दंगों को भी इसमें शामिल कर दिया गया. जस्टिस केजी शाह की मौत के बाद इस वर्ष सात अप्रैल को जस्टिस अक्षय मेहता को इस जाँच आयोग सदस्य बनाया गया था. नानावती आयोग पिछले छह साल से इस मामले की सुनवाई कर रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें गुजरात दंगों की जाँच के लिए विशेष दल 26 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस गुजरात दंगों की नए सिरे से जाँच होगी25 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'मोदी विज्ञापन' के ख़िलाफ़ शिकायत 01 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस गुजरात दंगे: आठ को उम्रक़ैद30 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस तहलका रिपोर्ट: मोदी सरकार घेरे में26 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस नानावती आयोग ने तहलका का टेप माँगा26 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस गोधरा मामला अब भी सवालों के दायरे में27 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'बनर्जी आयोग के गठन का फ़ैसला ग़लत' 13 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||