BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 01 दिसंबर, 2007 को 11:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मोदी विज्ञापन' के ख़िलाफ़ शिकायत
गोधरा में जलाई गईं साबरमति एक्सप्रेस बोगियों को देखते जस्टिस यू सी बनर्जी (फ़ाइल फ़ोटो)
भाजपा की ओर से ज़ारी किए गए इस विज्ञापन में गोधरा कांड की बात की गई है.
गुजरात में विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से जारी किए गए एक विज्ञापन पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है और इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग में दर्ज कराई है.

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता अर्जुन मोधवाडिया ने बताया, "मैंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है कि भाजपा ने गोधरा रेल आगज़नी कांड पर विज्ञापन जारी कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है."

मोधवाडिया ने कहा, "मैंने पत्र में लिखा है कि गोधरा रेल आगज़नी काँड के कई मामले अभी चल रहे हैं, कुछ मामलों की जांच एक आयोग कर रहा है. ऐसे में भाजपा ने इस तरह का विज्ञापन जारी कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है."

उन्होंने बताया कि मैंने चुनाव आयोग से इसके ख़िलाफ़ क़दम उठाने को कहा है.

भाजपा का पक्ष

कांग्रेस की इस शिकायत के बाद भाजपा नेता और चुनावों के लिए गुजरात के प्रभारी अरुण जेटली ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर भाजपा का पक्ष रखा है.

जेटली ने अपने पत्र में लिखा है, "यह संविधान की धारा-19 (1) के तहत किसी भी राजनैतिक मुद्दे पर अपना विचार व्यक्त करने का भाजपा का संवैधानिक अधिकार है."

जेटली ने बताया है कि इस 'राजनैतिक' विज्ञापन' में रेल मंत्री द्वारा बनाई गई जस्टिस यू सी बनर्जी समिति का हवाला दिया गया है.

इस समिति ने यह निष्कर्ष निकाला था कि साबरमति एक्सप्रेस में आग अंदर से लगी थी और इस मामले में अभियुक्त बनाए गए लोगों की इसमें कोई भूमिका नहीं थी.

अहमदाबाद स्थित एक संगठन न्यू सोशलिस्ट मूवमेंट (एनएसएम) ने भी मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर “जीतेगा गुजरात” शिर्षक वाला विज्ञापन पर प्रकाशित करने पर भाजपा पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
गुजरात और हिमाचल में चुनाव घोषित
10 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नानावती आयोग ने तहलका का टेप माँगा
26 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
तहलका रिपोर्ट: मोदी सरकार घेरे में
26 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
गुजरात दंगे: आठ को उम्रक़ैद
30 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सोनिया का मोदी सरकार पर तीखा प्रहार
03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
गुजरातः 20 विधायकों को मौका नहीं
18 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सिर्फ़ विकास से मोदी का भी काम न चला!
30 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>