|
गुजरात और हिमाचल में चुनाव घोषित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय चुनाव आयोग ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनावों के लिए तारीख़ों की घोषणा कर दी है. ये चनाव दो चरणों में कराए जाएंगे. गुजरात में मतदान 11 और 16 दिसंबर को होंगे जबकि हिमाचल प्रदेश में 14 नवंबर और 19 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. गुजरात में दोनों चरणों में डाले जाने वाले वोटों की गिनती 23 दिसंबर को होगी जबकि हिमाचल प्रदेश में मतगणना 28 दिसंबर को होगी. गुजरात में पहले चरण में 87 विधान सभा क्षेत्रों में मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में 95 क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे. हिमाचल प्रदेश में पहले चरण में 14 नवंबर को सिर्फ़ तीन विधान सभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे और दूसरे चरण में 65 क्षेत्रों में मतदान होगा. गुजरात में पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 15 नवंबर को शुरू होगी और 22 नवंबर तक पर्चे भरे जा सकेंगे. 23 नवंबर को पर्चों की जाँच होगी और 26 नवंबर तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे. गुजरात में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला 21 नवंबर को शुरू होगा और नामांकन दाखिल करने की आख़िरी तारीख़ 28 नवंबर होगी. 29 नवंबर को नामांकन पत्रों की जाँच होगी और एक दिसंबर तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे. हिमाचल प्रदेश में पहले चरण में तीन विधान सभा क्षेत्रों के लिए पर्चे भरने की प्रक्रिया 20 अक्तूबर को शुरू होगी और 27 अक्तूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. 28 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जाँच होगी और नाम वापिस लेने की आख़िरी तारीख़ 31 अक्तूबर होगी. चुनाव आयोग ने कहा है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश के लिए चुनाव आचार संहिता बुधवार, 10 अक्तूबर से ही लागू हो गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री पद छोड़ा08 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'राम का नाम चुनावी मुद्दा होगा'22 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस ख़त से गर्म हुआ अटकलों का बाज़ार21 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'गुजरात में सब जगह चुनाव लड़ेगी बसपा'16 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बीजेपी में बढ़ सकती है आंतरिक कलह30 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||