|
'गुजरात में सब जगह चुनाव लड़ेगी बसपा' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख और उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी गुजरात के आगामी विधानसभा चुनावों में अपने बूते पर सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. गुजरात में रविवार को बसपा की रैली से पहले पत्रकारों से बातचीत में मायावती ने कहा कि बसपा ने सभी अटकलों के उलट उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल किया था. मायावती का कहना था कि यदि उत्तर प्रदेश में ऐसा हो सकता है तो गुजरात में भी हम ऐसा क्यों नहीं कर सकते. उन्होंने कहा,'' गुजरात के किसी हिस्से में बसपा की स्थिति कमजोर या मजबूत भले ही हो, हम राज्य विधानसभा की सभी 182 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेंगे.'' उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तर प्रदेश की तरह पार्टी यहाँ भी सफलता हासिल करेगी. ग़ौरतलब है कि गुजरात विधानसभा का चुनाव आगामी दिसंबर में होना है. अहमदाबाद से पत्रकार अजय उमठ का कहना था कि मायावती ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से नाराज़ भाजपा नेताओं को बसपा में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया और वे गुजरात में एक नया ध्रुवीकरण करना चाहती हैं. उनका कहना था कि अभी तक गुजरात में दो पार्टियाँ भाजपा और कांग्रेस प्रमुख हैं और मायावती बसपा को यहाँ तीसरी ताक़त बनाना चाहती हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें गुजरात के राज्यपाल ने विधेयक लौटाया31 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस पाँच विधायक भाजपा से निलंबित23 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'मिश्रा सवर्णों को एकजुट करेंगे'27 जून, 2007 | भारत और पड़ोस 'केंद्र के साथ सहयोग के रास्ते पर चलेंगे'26 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'क्या आपको मुझसे ज़्यादा जानकारी है'25 मई, 2007 | भारत और पड़ोस मायावती ने की सोनिया से मुलाक़ात25 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||