|
पाँच विधायक भाजपा से निलंबित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति चुनाव में भैरोंसिंह शेखावत के ख़िलाफ़ मतदान करने वाले गुजरात के पाँच विधायकों को निलंबित कर दिया है. शेखावत राष्ट्रपति चुनाव में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार लड़े थे और उन्हें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए का समर्थन हासिल था. भाजपा का कहना है कि इन विधायकों को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है. निलंबित विधायकों में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद करने वाले धीरूभाई गजरेला, गोर्धन झोड़फिया, बालूभाई तांती, बेचारभाई भडानी और बावकुभाई उंधड़ शामिल हैं. अनुशासनहीनता समाचार एजेंसी पीटीआई ने भाजपा पार्टी सूत्रों के हवाले से कहा, “पार्टी अध्यक्ष ने इन विधायकों को अनुशासनहीतना के आरोप में निलंबित किया है.” लेकिन यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि पार्टी ने 19 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के दो दिन बाद ही ये कार्रवाई की है. हालाँकि सुषमा स्वराज ने अपनी पिछली प्रेस कांन्फ्रेंस में संकेत दिए थे कि यूपीए उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल के पक्ष में मतदान करने वाले भाजपा सदस्यों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करना कठिन होगा. गुजरात में पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ असंतोष के स्वर उभर रहे हैं. गुजरात में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने हाल ही में महासचिव अरुण जेटली को गुजरात में पार्टी चुनाव प्रबंधन का प्रभारी नियुक्त किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़र्ज़ी मुठभेड़ मामले में चार्जशीट16 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'भाजपा ने फूहड़पन की हदें पार की'20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस भाजपा सांसद की सदस्यता समाप्त12 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस क्या उत्तर प्रदेश से सबक लेगी भाजपा?01 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस बीजेपी में बढ़ सकती है आंतरिक कलह30 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'गठबंधन तोड़ने के पक्ष में नहीं हैं'26 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||