BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रिपोर्ट पर भाजपा और कांग्रेस में ठनी
साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग में 59 लोग मारे गए थे
छह साल पहले गोधरा के निकट साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग की जाँच कर रहे नानावती आयोग की रिपोर्ट पर राजनीति तेज़ हो गई है.

भारतीय जनता पार्टी ने जहाँ इस रिपोर्ट को सच बताया है, वहीं कांग्रेस ने इसे 'राजनीतिक लाभ' लेने की कोशिश बताया है तो वामपंथी दलों ने टुकड़ों में रिपोर्ट जारी करने पर संदेह व्यक्त किया है.

नानावती आयोग की रिपोर्ट का पहला हिस्सा गुरुवार को गुजरात विधानसभा में पेश किया गया. अपनी रिपोर्ट में नानावती आयोग ने कहा है कि साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग दुर्घटना नहीं बल्कि पूर्वनियोजित साज़िश थी.

कांग्रेस ने अपनी टिप्पणी में कहा है कि यूसी बैनर्जी समिति की रिपोर्ट और नानावती आयोग की रिपोर्ट एक-दूसरे के ठीक विपरीत है.

आरोप

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "जाँच रिपोर्ट आख़िरी नहीं है. यह सिर्फ़ पहला हिस्सा है इसलिए अभी यह संपूर्ण रिपोर्ट नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने तो इस मामले में पूरे मुक़दमे राज्य से बाहर भेज दिए हैं और यह गुजरात सरकार और प्रशासन पर अविश्वास का नतीजा है. इस कारण जब भी गुजरात सरकार की नियुक्ति वाले आयोग या समिति की रिपोर्ट आती है तो यह संदेह उस पर भी होता है."

 सबको पता था कि साबरमती एक्सप्रेस पर बाहर से हमला करके आग लगाई गई थी. बीच में लालू जी ने जस्टिस बनर्जी के माध्यम से इसे दुर्घटना साबित करने की कोशिश की थी. लेकिन अब सच्चाई सामने आ गई है
प्रकाश जावड़ेकर, भाजपा प्रवक्ता

दूसरी ओर भाजपा का कहना है कि नानावती आयोग की रिपोर्ट से उसकी बात सच साबित हुई है. पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "सबको पता था कि साबरमती एक्सप्रेस पर बाहर से हमला करके आग लगाई गई थी. बीच में लालू जी ने जस्टिस बनर्जी के माध्यम से इसे दुर्घटना साबित करने की कोशिश की थी. लेकिन अब सच्चाई सामने आ गई है."

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कहा है कि टुकड़ों में रिपोर्ट आने पर संदेह पैदा होता है.

लोकजनशक्ति पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि वे आयोग की रिपोर्ट पर कुछ नहीं कहना चाहते लेकिन इतना ज़रूर बताना चाहते हैं कि गोधरा के बाद गुजरात में जो सांप्रदायिक दंगे हुए उसे राज्य सरकार ने कराया था और ये बात जग जाहिर है.

लेकिन गुजरात सरकार के प्रवक्ता जय नारायण व्यास ने कहा कि रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया है कि जो घटना हुई, वह पूर्वनियोजित थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
'गोधरा कांड हादसा नहीं साज़िश थी'
25 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
नानावती आयोग ने जाँच रिपोर्ट सौंपी
18 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
गुजरात दंगे: आठ को उम्रक़ैद
30 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
गुजरातः चुनावों से पहले दंगों की ख़बर
26 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>