BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 15 सितंबर, 2008 को 02:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रचंड की मनमोहन सिंह से मुलाक़ात
प्रचंड और शकील अहमद
प्रधानंमत्री बनने के बाद प्रचंड की ये पहली भारत यात्रा है
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल यानि प्रचंड सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ व्यापक मुद्दों पर बातचीत करेंगे.

विशेषज्ञों का कहना है कि प्रचंड की यात्रा के दौरान नेपाल और भारत के संबंधों पर अहम बातचीत होगी.

इनमें 1950 की द्विपक्षीय व्यापार और पारगमन संधि की समीक्षा शामिल है. नेपाल के प्रधानमंत्री इसके स्थान पर नई संधि के पक्ष में है.

नेपाल में राजशाही समाप्त होने के बाद प्रचंड ने कहा था कि वो मानते हैं कि 1950 संधि के स्थान पर नई संधि होनी चाहिए.

नई नेपाली सरकार का मानना है कि संधि नेपाल के अनुकूल नहीं है.

नेपाल मामलों के विशेषज्ञ आईएन मुखर्जी ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि नेपाल 1950 की संधि में कुछ परिवर्तन करना चाहता है.

उनका कहना था कि नेपाल की भारत पर आर्थिक निर्भरता इतनी है कि वह चाहकर भी उससे दूर नहीं हो सकता है.

नदियों पर भी बातचीत

दोनों पक्ष 1954 के कोसी नदी समझौते पर भी विचार-विमर्श करेंगे जो भारत-नेपाल में बहनेवाली साझा नदियों के पानी के उपयोग से संबंधित है.

ग़ौरतलब है कि कोसी नदी के तटबंध टूटने के बाद बिहार में आई बाढ़ के बाद ऐसी मांगें उठ रही हैं कि संधि का उचित कार्यान्वयन होना चाहिए ताकि ऐसी स्थिति से बचा जा सके.

प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रचंड ने सबसे पहले चीन की यात्रा की थी. इसको लेकर सवाल उठने लगे थे कि क्या नेपाल का झुकाव चीन की ओर हो रहा है.

इसके बाद प्रचंड को स्पष्टीकरण देना पड़ा था कि उनकी चीन यात्रा सिर्फ़ बीजिंग ओलंपिक के लिए थी और उनकी पहली राजनीतिक यात्रा भारत की होगी.

इसके पहले प्रधानमंत्री प्रचंड रविवार को दिल्ली पहुँचे.

हवाई अड्डे पर भारत के गृह राज्यमंत्री शकील अहमद ने उनकी अगवानी की. वो पाँच दिनों की भारत यात्रा पर हैं.

प्रचंडप्रचंड चुनौतियाँ
नेपाल के माओवादी प्रधानमंत्री प्रचंड के सामने चुनौतियाँ भी प्रचंड हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत दौरे पर दिल्ली पहुँचे प्रचंड
14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
प्रचंड ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली
18 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
नेपाल में पहले राष्ट्रपति का चुनाव
18 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
राजा लोकहित के लिए काम करेंगे
11 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>