|
प्रचंड ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में माओवादी नेता प्रचंड ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. पिछले हफ़्ते संविधान सभा में चुनाव में मिली जीत के बाद कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ़ नेपाल (माओवादी) के अध्यक्ष प्रचंड ने शपथ ग्रहण की. शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि वे नेपाल और देशवासियों के प्रति वफ़ादार रहेंगे. अप्रैल में हुए आम चुनाव में माओवादियों को ज़बरदस्त जीत हासिल हुई थी. 601 सदस्यों वाली संविधान सभा में माओवादियों को 227 सीटें मिली थीं. तीन अहम राजनीतिक पार्टियों ने प्रधानमंत्री पद के लिए प्रचंड की दावेदारी का समर्थन किया था- उनकी अपनी पार्टी, नेपाल कम्यूनिस्ट पार्टी(यूएमएल), और मधेशी जनाधिकार फ़ोरम. प्रचंड को नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव ने शपथ दिलाई और समारोह का सीधा प्रसारण किया गया. नेपाल में इस साल 239 साल पुरानी राजशाही ख़त्म कर दी गई थी और उम्मीद की जा रही है कि संविधान सभा अब संविधान तैयार करेगी. प्रधानमंत्री पद के लिए हुए चुनाव में प्रचंड को 80 फ़ीसदी मत मिले थे. पिछले दो दशक से भी ज़्यादा समय से प्रचंड भूमिगत थे और पूर्व विद्रोही माओवदियों के नेता रहे हैं. नेपाल में चले इस संघर्ष में करीब तेरह हज़ार लोगों की मौत हुई, हज़ारों लोग विस्थापित हुए और देश का आधारभूत ढाँचा बहुत हद तक नष्ट हो गया. संवाददाताओं का कहना है कि अब प्रचंड नेपाल के सबसे शक्तिशाली नेता बन गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रधानमंत्री चुने गए प्रचंड15 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस नेपाल को मदद देना जारी रखेंगे: मनमोहन15 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस नेपाल में खाद्यान्न की कमी की चेतावनी05 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस हिंदी में शपथ के विरोध में प्रदर्शन28 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस नेपाल के प्रधानमंत्री कोइराला का इस्तीफ़ा 26 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||