BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 28 जुलाई, 2008 को 10:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हिंदी में शपथ के विरोध में प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी
कई लोगों की माँग हैं कि नेपाली उपराष्ट्रपति दोबारा नेपाली में शपथ लें
नेपाल में उपराष्ट्रपति के हिंदी में शपथ लेने के विरोध में वहाँ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है.

उपराष्ट्रपति चुने गए परमानंद झा ने पिछले हफ़्ते नेपाल की आधिकारिक भाषा नेपाली के बजाय हिंदी में शपथ ली थी.

इसी बात को लेकर लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन किया और सड़क मार्ग अवरुद्ध किया.

कई छात्र गुटों ने राजधानी काठमांडू में मुख्य सड़कों पर यातायात बाधित किया और परमानंद झा के ख़िलाफ़ नारे लगाए.

हिंदी नेपाल के पड़ोसी देश भारत की आधिकारिक भाषाओं में से एक है. दक्षिणी नेपाल में भी आमतौर पर लोग हिंदी बोलते और समझते हैं.

लेकिन हिंदी नेपाल की आधिकारिक भाषा नहीं है और चुनाव के बाद शपथ ग्रहण के दौरान लोगों को नेपाली या दूसरी जनजातीय भाषाओं में शपथ लेनी होती है.

हिंदी का विरोध

प्रदर्शनकारियों की माँग है कि उपराष्ट्रपति हिंदी में शपथ लेने के लिए सार्वजनिक तौर पर माफ़ी माँगे.

नेपाल के सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है कि उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण को न माना जाए और वे दोबारा नेपाली में शपथ लें.

संवाददाताओं का कहना है कि इस विवाद के कारण नेपाल में राष्ट्रवादी भावनाएँ भड़क गई हैं और कई नेपालियों को लगता है कि भारतीय संस्कृति उनकी अपनी संस्कृति की कीमत पर फल फूल रही है.

करीब दस दिन पहले हुए चुनाव में परमानंद झा को नेपाल का नया उपराष्ट्रपति चुना गया था. मधेशी जनअधिकार फ़ोरम के परमानंद झा को 312 मत हासिल हुए थे.

उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में माओवादी पार्टी के शांता श्रेष्ठ, नेपाली कांग्रेस के मान बहादुर विश्वकर्मा, यूएमल के अष्ट लक्ष्मी शाक्य भी शामिल थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
माओवादी सरकार नहीं बनाएँगे
22 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>