BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 22 जुलाई, 2008 को 11:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
माओवादी सरकार नहीं बनाएँगे
प्रचंड
माओवादी पार्टी के अधिकारियों ने कहा है दल सरकार नहीं बनाएगा
नेपाल में माओवादी पार्टी के अधिकारियों ने कहा है कि वे देश की अगली सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेंगे.

सोमवार को माओवादी पार्टी के उम्मीदवार रामराजा सिंह राष्ट्रपति पद के दूसरे चरण के चुनाव में हार गए थे.

अप्रैल में संविधान सभा के लिए हुए चुनाव में माओवादी पार्टी सबसे बड़ा दल बनकर उभरा था और माना जा रहा था कि वो ही सरकार बनाएँगे. लेकिन माओवादियों का कहना है कि कुछ अन्य पार्टियाँ इसमें बाधा डाल रही हैं.

बताया जा रहा है कि माओवादी नेता प्रचंड ने कहा है कि अब वे लोग सरकार नहीं बनाएँगे.

संवाददाताओं के मुताबिक सरकार न बनाने के माओवादियों के निर्णय से नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ेगी.

बीबीसी संवाददाता सुशील शर्मा के मुताबिक अब ये चिंता जताई जा रही है कि नेपाल में अलग-अलग विचारधाराओं वाली विभन्न पार्टियों की गठबंधन सरकार बन सकती है जबकि माओवादी बाहर से खेल देखेंगे- वो माओवादी जिनमें लोगों को सड़क पर लाने की क्षमता है.

राष्ट्रपति पद के लिए माओवादियों के उम्मीदवार रामराजा प्रसाद सिंह को 208 वोट मिले थे जबकि नेपाली कांग्रेसी के उम्मीदवार राम बरन सिंह को 308 वोट मिले.

नेपाल में अप्रैल में संविधान सभा के लिए हुए चुनावों में माओवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई थी.

माओवादियों ने 2006 में एक समझौते पर दस्तख़त किए थे, जिसके बाद वहाँ एक दशक से चले आ रहे नागरिक युद्ध का अंत हो गया था. इस युद्ध में हज़ारों लोग मारे गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
शाही महल बना संग्रहालय
16 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>