BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 19 जुलाई, 2008 को 13:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल में राष्ट्रपति पद पर सस्पेंस क़ायम
रामबरन यादव
रामबरन यादव को सर्वाधिक मत मिले
नेपाल में संविधान सभा देश का पहला राष्ट्रपति चुनने में विफल रही है.

लेकिन उप राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में मधेशी जन अधिकार फ़ोरम के परमानंद झा विजयी रहे हैं.

अपने-अपने उम्मीदवारों को राष्ट्रपति पद की दौड़ में आगे ले जाने की कोशिश में जुटी पार्टियाँ ज़रूरी समर्थन नहीं जुटा पाईं.

राष्ट्रपति बनने के लिए 298 मतों की आवश्यकता थी. लेकिन किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को आवश्यक मत नहीं मिल पाए.

दूसरा दौर

नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार राम बरन यादव को सर्वाधिक 283 वोट मिले जबकि माओवादी पार्टी के रामराजा प्रसाद सिंह 270 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

माओवादी उम्मीदवार रामराजा प्रसाद सिंह दूसरे नंबर पर रहे

दूसरे दौर के चुनाव में अब सिर्फ़ राम बरन यादव और रामराजा प्रसाद सिंह ही आमने-सामने होंगे.

दूसरे दौर का मतदान सोमवार को होगा. दूसरी ओर परमानंद झा नेपाल के नए उपराष्ट्रपति चुन लिए गए हैं.

मधेशी जनअधिकार फ़ोरम के परमानंद झा को 312 मत हासिल हुए.

उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में माओवादी पार्टी के शांता श्रेष्ठ, नेपाली कांग्रेस के मान बहादुर विश्वकर्मा, यूएमल के अष्ट लक्ष्मी शाक्य भी शामिल थे. लेकिन जीत मिली परमानंद झा को.

इससे जुड़ी ख़बरें
माओवादी शामिल होंगे सरकार में
31 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
राजशाही के भविष्य पर अहम बहस शुरू
11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
माओवादी मंत्रिमंडल में शामिल हुए
31 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>