|
नेपाल के प्रधानमंत्री कोइराला का इस्तीफ़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल के अंतरिम प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. संवाददाताओं के अनुसार कोइराला के इस क़दम से माओवादी पार्टी के प्रमुख पुष्प दहल कमल यानी कि प्रचंड का रास्ता आसान हो जाएगा. नेपाल में अप्रैल में संविधान सभा के लिए हुए चुनावों में माओवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई थी. माओवादियों ने 2006 में एक समझौते पर दस्तख़त किए थे, जिसके बाद वहाँ एक दशक से चले आ रहे नागरिक युद्ध का अंत हो गया था. इस युद्ध में हज़ारों लोग मारे गए थे. गुरूवार को संविधानसभा में कोइराला ने कहा, 'मैं इस सदन में घोषणा करता हूँ कि मैंने प्रधानमंत्री का पद छोड़ दिया है.' माओवादियों का विरोध नेपाल के अंतरिम सरकार में शामिल माओवादी मंत्रियों ने पिछले सप्ताह इस्तीफ़ा दे दिया था, जिसके बाद से ही कोइराला उनके साथ अपनी सरकार बनाए रखने का प्रयास कर रहे थे. कोइराला की अंतरिम सरकार में मतभेद पैदा हो गए थे. अप्रैल में हुए संविधानसभा के चुनाव में कोइराला की पार्टी नेपाली कांग्रेस को दूसरा स्थान मिला था, जिसके बाद से माओवादी उनपर पद से चिपके रहने का आरोप लगा रहे थे. उनका कहना था कि 83 वर्षीय कोइरला इस पद के योग्य नहीं हैं. नेपाल में राजनैतिक अस्थिरता दिसंबर 2007 में हुए संवैधानिक सुधारों के बाद और बढ़ गई थी. इनमें यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि जब संविधानसभा राजतंत्र को ख़त्म कर देगी तो प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बीच शक्तियों का बँटवारा कैसे होगा. हाल के दिनों में इस बात पर सहमति बनी थी कि राष्ट्रपित का पद रस्मी होगा और वह सेना का कमांडर-इन-चीफ़ भी होगा. नेपाल में बीबीसी के संवाददाता चार्ल्स हैवीलैंड का कहना है कि इस राजनीतिक लड़ाई का अर्थ यह है कि अंतरिम सरकार ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह तेल की क़ीमते बढ़ने से हुई हड़तालों और समाज में बढ़ रही अराजकता से निपटने में असमर्थ है. | इससे जुड़ी ख़बरें माओवादी शामिल होंगे सरकार में31 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस राजशाही के भविष्य पर अहम बहस शुरू11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस माओवादी मंत्रिमंडल में शामिल हुए31 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस प्रचंड ने राष्ट्रपति बनने की इच्छा जताई24 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीका का माओवादियों से संपर्क 02 मई, 2008 | भारत और पड़ोस नेपाल में माओवादी मंत्रियों के इस्तीफ़े12 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||