|
भारत दौरे पर दिल्ली पहुँचे प्रचंड | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल के नए प्रधानमंत्री प्रचंड अप्रैल में अपनी पार्टी की जीत के बाद भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर दिल्ली आए हैं. प्रचंड ने कहा है कि वो किसी बड़े समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे हालांकि उनके साथ बड़ा प्रतिनिधिमंडल आया है. अपने चार दिन के दौरे में वे कई नेताओं से मिलेंगे. भारत और नेपाल के रिश्तों में कई उतार-चढ़ाव आते रहे हैं. नेपाल में पूर्व माओवादी नेता कहते रहे हैं कि भारत-नेपाल के बीच हुई संधियों को ख़त्म कर दिया जाए जो असमान हैं. प्रचंड ने प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला आधिकारिक दौरा चीन का किया. माना जा रहा है कि भारतीय कूटनयिक इससे ख़ुश नहीं हैं. जबकि नेपाल में टीकाकारों का कहना है कि नेपाल एक स्वतंत्र देश है और वो किसी की दादागिरी स्वीकार नहीं करेगा. बीबीसी संवाददाता के मुताबिक रिश्तों की नज़ाकत को देखते हुए प्रचंड को ये कहना पड़ा है कि भारत की यात्रा उनका पहला राजनीतिक दौरा है. भारत के विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रचंड प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य राजनीतिक नेताओं से मिलेंगे. इसके अलावा कोसी नदी कारण आई बाढ़ का मुद्दा उठने की भी उम्मीद है. कोसी नदी नेपाल से शुरु होती है और भारत में आती है. इसका तटबंध टूटने से बिहार में बाढ़ आ गई थी और बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था. दोनों देशों के बीच कई मुद्दों को लेकर मतभेद रहे हैं. भारत की राष्ट्रीय भाषा हिंदी दक्षिण नेपाल में आम तौर पर इस्तेमाल होती है. जब नेपाल के उपराष्ट्रपति ने हिंदी में शपथ ली थी, तो नेपाल में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन हुए थे. दोनों देशों के बीच गहरे सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक संबंध रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें प्रचंड ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली18 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस नेपाल को मदद देना जारी रखेंगे: मनमोहन15 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस नेपाल में पहले राष्ट्रपति का चुनाव18 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'नारायणहिती' छोड़कर 'नागार्जुन महल' गए ज्ञानेंद्र12 जून, 2008 | भारत और पड़ोस राजा लोकहित के लिए काम करेंगे11 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||