BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 15 सितंबर, 2008 को 17:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत के साथ अतुलनीय रिश्ता: प्रचंड
मनमोहन सिंह और प्रचंड
प्रचंड ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाक़ात की
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल यानी प्रचंड ने कहा है कि भारत के साथ संबंध उनके लिए काफ़ी अहमियत रखते हैं और चीन के साथ इसकी तुलना नहीं की जा सकती.

उन्होंने इस बात से इनकार किया कि नेपाल का ध्यान चीन की ओर ज़्यादा है. लेकिन प्रचंड ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका देश चीन के साथ भी संबंध बढ़ाना चाहता है.

सोमवार को प्रचंड ने भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाक़ात की है. पाँच दिनों की भारत यात्रा पर प्रचंड रविवार को दिल्ली पहुँचे थे.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा प्रचंड ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मुलाक़ात की.

सुरक्षा

प्रचंड ने एक कार्यक्रम में भारतीय उद्योगपतियों को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नेपाल में भारतीय निवेशकों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी.

हालाँकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सुरक्षा के मामले पर भारत से विचार-विमर्श की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा, "सांस्कृतिक, भौगोलिक और ऐतिहासिक रिश्तों को देखते हुए भारत के साथ संबंध काफ़ी अहमियत रखता है. लेकिन वे चीन के साथ भी संबंधों में बेहतरी चाहते हैं."

बीजिंग ओलंपिक के समय प्रचंड चीन दौरे पर गए थे. लेकिन प्रचंड ने स्पष्ट किया कि भारत दौरा ही प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका पहला आधिकारिक दौरा है. हालाँकि उन्होंने बीजिंग जाने पर चीन के नेताओं से मुलाक़ात की थी.

दिल्ली में एक कार्यक्रम में भारतीय उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए प्रचंड ने उन्हें नेपाल में निवेश करने का न्यौता भी दिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत दौरे पर दिल्ली पहुँचे प्रचंड
14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
प्रचंड के एजेंडा में कोसी सबसे ऊपर
06 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
बहुदलीय व्यवस्था का कठिन गणित
04 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
प्रचंड ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली
18 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
प्रधानमंत्री चुने गए प्रचंड
15 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>