|
ज़रदारी ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आसिफ़ अली ज़रदारी ने मंगलवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित एक समारोह में मुख्य न्यायाधीश अब्दुल हमीद डोगर ने उन्हें शपथ दिलाई. इस अवसर पर अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई भी मौजूद थे. शपथ ग्रहण समारोह में कार्यवाहक राष्ट्रपति मोहम्मद मियाँ सुमरो, प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी और उनके परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे. उन्होंने शनिवार को पाकिस्तान की निर्वाचित संस्थाओं के निर्वाचक मंडल के ज़रिए हुए चुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल की थी. इस चुनाव में चारों प्रांतों की एसेंबलियों, नेशनल एसेंबली और सीनेट के सदस्यों ने मतदान किया था. परवेज़ मुशर्रफ़ के राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद ये चुनाव आयोजित कराए गए थे. इस चुनाव में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) ने पूर्व न्यायाधीश सईदुज़माँ सिद्दीक़ी को और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू) ने मुशाहिद हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन ज़रदारी ने काफ़ी अंतर से सभी उम्मीदवारों को पीछे छोड़ दिया था. राजनीति में प्रवेश आसिफ़ अली ज़रदारी पिछले वर्ष दिसंबर में अपनी पत्नी बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद राजनीति में आए थे.
क़रीब चार साल पहले आसिफ़ अली ज़रदारी जेल में थे और उनके ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के कई मामले चल रहे थे. भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण पाकिस्तान में उन्हें 'मिस्टर टेन परसेंट' कहा जाने लगा था. और तो और बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद भी किसी ने नहीं सोचा था कि पाकिस्तान की राजनीति इस तरह करवट लेगी कि अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा शख्स एक दिन पाकिस्तान का राष्ट्रपति बन जाएगा. लगभग 11 साल जेल में रहे आसिफ़ अली ज़रदारी अब पाकिस्तान की राजनीति के सबसे शीर्ष पद पर पहुँच गए हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती इस्लामी चरमपंथियों से निपटने की है. इसके अलावा उन्हें अमरीका से भी दोचार होना पड़ेगा. पिछले कुछ दिनों में अमरीका ने अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तानी इलाक़े में चरमपंथियों को निशाना बनाते हुए अपने हमले बढ़ा दिए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें ज़रदारी चुने गए पाकिस्तान के राष्ट्रपति06 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान: नए राष्ट्रपति के लिए मतदान06 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'नवाज़ के ख़िलाफ़ मामले की सुनवाई हो'02 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस साठ में से आठ जज बहाल27 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस नवाज़ साहब हमारे साथ रहें: ज़रदारी26 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान लड़ाई जीत रहा है: ज़रदारी25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में सत्ताधारी गठबंधन टूटा25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति पद के लिए ज़रदारी उम्मीदवार22 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||