|
पाकिस्तान: नए राष्ट्रपति के लिए मतदान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में नया राष्ट्रपति चुनने के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है. इसमें आसिफ़ अली ज़रदारी के जीतने की संभावना जताई जा रही है. पिछले महीने परवेज़ मुशर्रफ़ ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. उनके ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी चल रही थी लेकिन उन्होंने ख़ुद ही इस्तीफ़ा दे दिया. राष्ट्रपति चुनाव में चारों प्रांतीय असेंबलियों, नेशनल असेंबली और सीनेट के सदस्य मतदान कर रहे हैं. आसिफ़ अली ज़रदारी सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह अध्यक्ष हैं. पिछले वर्ष अपनी पत्नी और पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद वो राजनीति के केंद्र में आए. बीबीसी संवाददाता बारबरा प्लेट का कहना है कि मतदान से पहले ही लोग मान कर चल रहे हैं कि ज़रदारी की जीत होगी. हालाँकि ज़रदारी के ऊपर भ्रष्टाचार के कई तरह के आरोप लगते आए हैं. हाल ही में उनके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए गए. अगले राष्ट्रपति के सामने इस्लामी चरमपंथ और आर्थिक संकट से जूझने की चुनौती होगी. साथ ही उन्हें अमरीका के दबाव और देश मे अमरीका विरोधी भावनाओं के बीच सामंजस्य बिठाना होगा. चुनाव में ज़रदारी के अलावा दो अन्य मुख्य उम्मीदवार हैं, सईदुज़्ज़माँ सिद्दिक़ी और मुशाहिद हुसैन सईद. पूर्व जज सिद्दिक़ी को पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) का समर्थन प्राप्त है, वहीं मुशाहिद हुसैन पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क़ायदे आज़म) के समर्थन से चुनाव लड़ रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़रदारी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए तैयार23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस 'भारत के ख़िलाफ़ लड़ाई की तैयारी'05 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस यूसुफ़ गिलानी के काफ़िले पर हमला03 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'नवाज़ के ख़िलाफ़ मामले की सुनवाई हो'02 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस नवाज़ साहब हमारे साथ रहें: ज़रदारी26 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस गठबंधन ही नहीं भरोसा भी टूटा 25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||