BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 27 अगस्त, 2008 को 14:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सूरत मामले की गुत्थी सुलझाने का दावा
पीसी पांडे
पीसी पांडे ने जाँच में मीडिया से सहयोग करने की अपील की है
गुजरात पुलिस ने दावा किया है कि जुलाई महीने में सूरत में मिले 22 ज़िदा बमों की गुत्थी उन्होंने सुलझा ली है.

गुजरात के पुलिस महानिरीक्षक पीसी पांडे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अहमदाबाद में हुए बम धमाकों और सूरत में मिले ज़िदा बम के तार आपस में जुड़े हुए हैं.

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा, "अहमदाबाद के गुनाहकारों का सूरत मामले के साथ सीधा संपर्क और संबंध हैं."

उन्होंने कहा, ''यह समय 'मीडिया ट्रायल' का नहीं है और वे मीडिया से कुछ भी नहीं छिपा रहे हैं.''

पूछताछ जारी

अहमदाबाद बम धमाकों के सिलसिले में गिरफ़्तार अबू बशर का नाम लेते हुए पीसी पांडे का कहना था कि सूरत में बम रखने और बनाने में उनका सहयोग था.

 अहमदाबाद के गुनाहकारों का सूरत मामले के साथ सीधा संपर्क और संबंध हैं
पीसी पांडे, गुजरात के पुलिस महानिरीक्षक

ये पूछे जाने पर कि सूरत में रखे एक भी बम नहीं फूटा, इसका जवाब देते हुए पांडे ने कहा कि यह ख़ुशकिस्मती थी कि वे बम नहीं फूटे.

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि बेगुनाहों को सज़ा देने की नीयत गुजरात पुलिस की नहीं है, वह उस अपराध की तह तक पहुँचना चाहते है जिसने कई निर्दोषों की जान ली.

उन्होंने कहा कि पुलिस गिरफ़्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर रही है जिसका विस्तृत ब्यौरा अभी नहीं दिया जा सकता है. पुख्ता जाँच करने के बाद वे इसे मीडिया के सामने लाएँगे.

धमाकों की जाँच में जुटे अधिकारीपुलिस की पीठ ठोंकी
गुजरात के मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की.
आरोप-प्रत्यारोप का दौर
धमाकों के तुरंत बाद ही राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है.
अजमेर धमाकापाँच साल में बड़े धमाके
पिछले पाँच साल में भारत में कई बड़े धमाके हुए हैं. इन धमाकों का ब्यौरा.
इससे जुड़ी ख़बरें
सूरत में पुलिस ने 18 बम निष्क्रिय किए
29 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सूरत में बंद, दो ज़िंदा बम मिले
30 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
अहमदाबाद धमाके का 'सरगना' गिरफ़्तार
16 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>