|
अहमदाबाद धमाके का 'सरगना' गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अहमदाबाद बम धमाकों लगभग तीन सप्ताह बाद गुजरात पुलिस ने दावा किया है कि उसने साज़िश के 'सरगना' को गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इन बम धमाको की जांच पुलिस को उत्तर प्रदेश ले गई जहां आज़मगढ़ के पास से अबू बशर को गिरफ़्तार किया गया जिसने कथित तौर पर यह साज़िश रची थी. इसके अलावा गुजरात से 9 अन्य लोगो को गिरफ़्तार किया गया है यानी कुल मिलाकर दस लोग गिरफ़्तार किए गए हैं. गुजरात के पुलिस महानिदेशक पीसी पांडे ने पत्रकारों को बताया, “गुजरात पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की साझा कारवाई में मुफ़्ती अबू बशीर को गिरफ़्तार किया गया है जो अभी तक की जानकारी के मुताबिक़ इन विस्फोटो के मास्टरमाइंड है, अब तक कुल मिलाकर 10 गिरफ़्तारियाँ हो चुकी हैं.” पुलिस का कहना है कि सूरत में अहमदाबाद से अलग बमों का इस्तेमाल किया गया था लेकिन कुछ तकनीकी वजहों से सूरत के बम फट नही पाए. इन बम धमाको की साज़िश में कथित रूप से शामिल सभी लोगों पर देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज किया गया है. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किए गए लोग प्रतिबंधित संगठन सिमी से जुड़े थे. गुजरात के पुलिस महानिदेशक पीसी पांडे ने कहा, “जितने भी लोग हमने पकड़े है उनमें अधिकतर प्रतिबंधित सिमी संगठन के कार्यकर्ता हैं. गुजरात में अपना ऑपरेशन चलाने वाले कई गिरोहों को तोड़ने में गुजरात पुलिस क़ामयाब हुई है जो इन विस्फोटो के ज़िम्मेदार थे.” अहमदाबाद बम धमाको के बाद समाचार माध्यमों को ई-मेल भेजकर इंडियन मुजाहिदीन नाम के एक संगठन ने विस्फोटो की ज़िम्मेदारी अपने ऊपर ली थी लेकिन अब गुजरात पुलिस का दावा है कि इंडियन मुजाहिदीन सिमी का ही एक हिस्सा है. पीसी पांडे ने कहा, “सिमी पर ग़ैरक़ानूनी गतिविधियां चलाने का आरोप लगा था इसके चलते उस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था उसी कारण इंडियन मुजाहिदीन अस्तित्व में आया. अगर सिमी का शुरू में एस और आख़िर का आई हटा दें तो इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) बनता है.” सिमी के एक पूर्व कार्यकर्ता यासीन पटेल ने पुलिस के इन सभी आरोपो को बेबुनियाद बताया है. वहीं पुलिस ने बहुत सारी जानकारियां देने से मना कर दिया है क्योंकि उसका कहना है कि इससे जाँच प्रभावित होगी. अहमदाबाद में 26 जुलाई को हुए बम धमाके में 55 लोग मारे गए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें दहल उठा अहमदाबाद26 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना दहशत में गुलाबी नगरी15 मई, 2008 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||