|
घाटी में कर्फ़्यू, संघर्ष समिति ने रखी शर्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के घाटी क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण है और कई जगह पर तीसरे दिन भी कर्फ़्यू जारी है. कश्मीर घाटी में हाल में हुई हिंसक घटनाओं में मृतकों की संख्या छह हो गई है. उधर बीबीसी की जम्मू संवाददाता बीनू जोशी के अनुसार अमरनाथ संघर्ष समिति ने अमरनाथ मुद्दे पर प्रशासन के साथ आगे बातचीत करने के लिए पुलिस अधिकारियों के तबादले की शर्त रखी है. इन अधिकारियों में जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) और जम्मू के दो ज़िलों के वरिष्ठ पुलिस अक्षीक्षक (एसएसपी) हैं. पुलिस ने छापे मारे समाचार एजेंसियों के अनुसार कश्मीर घाटी में हिंसक प्रदर्शनों को रोकने के लिए पुलिस ने सोमवार को फ़ायरिंग की थी. इससे पहले रविवार भी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई थी. पुलिस ने कई जगह पर छापे मारे और कम से कम दस अलगाववादी नेताओं को हिरासत में ले लिया है. मंगलवार को श्रीनगर की सड़कों पर कोई ख़ास आवाजाही नज़र नहीं आ रही और सुरक्षा बलों की बख़्तरबंद गाड़ियाँ गश्त लगा रही हैं. सुरक्षा बलों ने कई प्रमुख सड़कों पर अवरोध लगा रखे हैं.
लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने कई जगह कर्फ़्यू का उल्लंघन किया और कुछ जगह पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़पें भी हुई हैं. रविवार को पुलिस ने तीन वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ और यासीन मलिक को हिरासत में ले लिया था. जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ़्रंट के नेता यासीन मलिक समर्थकों के साथ कर्फ़्यू का उल्लंघन कर लाल चौक की ओर कूच करने की कोशिश कर रहे थे. लंबे आंदोलन के बाद बात अमरनाथ मंदिर बोर्ड को ज़मीन देने के मामले को लेकर अमरनाथ यात्रा संघर्ष समिति पिछले दो महीनों से जम्मू में आंदोलन कर रही है और लंबे हिंसक आंदोलन के बाद सरकार से बातचीत करने को राज़ी हुई थी. संघर्ष समिति और सरकार के बीच तीन दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन सिवाय इसके किसी बात पर सहमति नहीं बनी है कि बातचीत आगे जारी रहे. सोमवार को देर शाम संघर्ष समिति ने आगे बातचीत के लिए शर्तें रख दी. अमरनाथ यात्रा संघर्ष समिति के संयोजक लीला करण शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाए कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर ज़्यादतियाँ कर रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें गिलानी और मीरवाइज़ हिरासत में24 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पुलिस फ़ायरिंग में मौत और गहरा तनाव14 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू-कश्मीर में संयम बरतने की सलाह14 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू कश्मीर में स्थिति बेहद तनावपूर्ण13 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाक बयानों पर भारत को आपत्ति13 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस हुर्रियत नेता की मौत, पूरे श्रीनगर में कर्फ़्यू11 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||