|
सिंगूर में टाटा की कार फैक्ट्री का घेराव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी के नेतृत्व में उनके समर्थक पश्चिम बंगाल के सिंगूर में टाटा की निर्माणाधीन फैक्ट्री का घेराव किया है. सिंगूर फैक्ट्री में ही टाटा की महत्वाकांक्षी लखटकिया कार 'नैनो' का निर्माण होना है. टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा पहले ही धमकी दे चुके हैं कि अगर सिंगूर परियोजना का विरोध जारी रहा तो पश्चिम बंगाल से हटने में नहीं हिचकेंगे. तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने बीबीसी से कहा है कि जब तक राज्य सरकार टाटा को दी गई अतिरिक्त ज़मीन किसानों को वापस नहीं करती है तब तक निर्माणाधीन फैक्ट्री का घेराव जारी रहेगा. उन्होंने कहा है कि उनके समर्थक शांतिपूर्वक विरोध करेंगे लेकिन राज्य सरकार ने एहतियाती तौर पर दो हज़ार पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है. विवादित ज़मीन टाटा की फैक्ट्री के लिए राज्य सरकार ने 997 एकड़ ज़मीन का अधिग्रहण किया था. ममता बनर्जी की माँग है कि इसमें से 400 एकड़ ज़मीन बेहद उपजाऊ है और इसे किसानों को वापस कर देना चाहिए. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य की ओर से वार्ता का निमंत्रण मिलने के बावजूद वो अपनी माँग पर अड़ी हुई हैं. उनका कहना है, "हमें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं कि वो टाटा हैं या डाटा है. एक अच्छे उद्योगपति को एक अच्छा इंसान भी होना चाहिए. हम सकारात्मक विकास चाहते हैं. लेकिन कोई अगर हमें ब्लैकमेल करने की कोशिश करता है तो हम झुकेंगे नहीं." इस मामले को तूल पकड़ता देख अब कई अन्य राज्यों ने टाटा को अपने इलाक़े में फैक्ट्री लगाने का निमंत्रण देना शुरु कर दिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने कहा है कि वो टाटा समूह को हरसंभव सुविधाएँ देने के लिए तैयार हैं और उनका स्वागत है. उत्तराखंड सरकार ने भी कहा है कि अगर उनके पास टाटा का प्रस्ताव आता है तो उस पर विचार किया जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें सिंगूर को टा टा करने की चेतावनी22 अगस्त, 2008 | कारोबार सिंगूर मामले पर बुद्धदेब की पहल18 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस टेस्को आएगा भारतीय बाज़ार में12 अगस्त, 2008 | कारोबार 'गैस रिसाव के लिए टाटा मोटर्स ज़िम्मेदार'28 मई, 2008 | भारत और पड़ोस एक और लखटकिया कार आएगी बाज़ार में12 मई, 2008 | कारोबार हर जगह है टाटा समूह की मौजूदगी26 मार्च, 2008 | कारोबार टाटा के काफ़िले में दो और गाड़ियाँ26 मार्च, 2008 | कारोबार सचिन, टाटा सहित 13 को पद्म विभूषण25 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||