|
सिंगुर मामले पर बुद्धदेब की पहल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य ने सिंगुर में टाटा की प्रस्तावित फ़ैक्टरी पर विवाद के हल के लिए ममता बनर्जी को वार्ता का न्यौता दिया है. तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी सिंगुर में टाटा की प्रस्तावित परियोजना के लिए स्थानीय किसानों से ज़मीन लिए जाने का विरोध कर रही हैं. टाटा सिंगुर में लखटकिया कार बनाने की फैक्ट्री लगाने जा रही है लेकिन कंपनी की इस महत्वाकांक्षी परियोजना का स्थानीय स्तर पर विरोध हो रहा है जिसकी अगुआई ममता बनर्जी करती आ रही हैं. इसे देखते हुए पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी यानी सीपीएम के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने राज्य सरकार को ममता बनर्जी से बातचीत करने की सलाह दी थी. इसके बाद मौजूदा मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया है. उन्होंने कहा, "मैं बातचीत के ज़रिए मामले के संतुलित समाधान के लिए उन्हें वार्ता का निमंत्रण देता हूँ." ममता बनर्जी ने निमंत्रण मिलने की पुष्टि की है लेकिन उनका कहना है कि वो किसानों की 400 एकड़ ज़मीन वापस लौटाने की माँग पर आंदोलन जारी रखेंगी. | इससे जुड़ी ख़बरें टाटा और अमरीकी होटल के बीच विवाद21 दिसंबर, 2007 | कारोबार एशिया का नंबर-वन सुपर कंप्यूटर14 नवंबर, 2007 | कारोबार टाटा की नज़र दो ब्रितानी कार ब्रांडों पर25 अगस्त, 2007 | कारोबार टाटा की नज़र लैंड रोवर पर25 अगस्त, 2007 | कारोबार अधिग्रहण का फ़ायदा होगा: रतन टाटा31 जनवरी, 2007 | कारोबार कोरस का सौदा टाटा के पक्ष में30 जनवरी, 2007 | कारोबार सिंगूर में टाटा की परियोजना की शुरूआत21 जनवरी, 2007 | कारोबार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||