|
सचिन, टाटा सहित 13 को पद्म विभूषण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत सरकार ने वर्ष 2008 के लिए नागरिक सम्मानों की घोषणा कर दी है. सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के लिए किसी भी नाम की घोषणा नहीं की गई है. भारत रत्न के बाद दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान माने जाने वाले पद्मविभूषण के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से 13 लोगों को चुना गया है. 35 लोगों को पद्मभूषण और विभिन्न क्षेत्रों के 71 लोगों को पद्मश्री देने की घोषणा की गई है. पद्म विभूषण सम्मान पाने वालों में प्रमुख नाम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, गायिका आशा भोंसले, दिल्ली मेट्रो के सूत्रधार ई श्रीधरन और शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद है. पद्म विभूषण पाने वालों में जलवायु परिवर्तन से जुड़े विषयों पर बनी समिति आईपीसीसी के चेयरमैन आरके पचौरी, उद्योगपति लक्ष्मी नारायण मित्तल, रतन टाटा, पीआरएस ओबरॉय और सॉफ़्टवेयर कंपनी इंफ़ोसिस के नारायण मूर्ति भी शामिल हैं. इसके अलावा माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने वाले सर एडमंड हिलेरी को मरणोपरांत और दिल्ली में मैट्रो परियोजना के प्रबंध निदेशक ई श्रीधरन को भी पद्म विभूषण सम्मान दिया गया है. पद्मभूषण की सूची में एक नाम प्रणब मुखर्जी का भी है. वे यूपीए सरकार के वरिष्ठतम मंत्रियों में से एक हैं और इस समय विदेश मंत्री का पद संभाले हुए हैं और कई मंत्रिमंडलीय समूहों के प्रमुख हैं.
इसके अलावा सर्वोच्च न्यायालय के चर्चित मुख्य न्यायाधीश रहे जस्टिस एएस आनंद को भी पद्मविभूषण देने की घोषणा की गई है. पद्मभूषण और पद्मश्री इस साल कुल 35 लोगों को पद्मभूषण और 71 लोगों को पद्मश्री देने की घोषणा की गई है. पद्मभूषण सम्मान पाने वालों में प्रमुख रूप से अर्थशास्त्री लार्ड मेघनाद देसाई, अर्थशास्त्री कौशिक बासु, भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, वरिष्ठ प्रसारक जसदेव सिंह और सॉफ़्टवेयर कंपनी एचसीएल के चेयरमैन शिव नादर और सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्रीलाल शुक्ल शामिल हैं. पद्मश्री पाने वालों में फ़िल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, अभिनेता टॉम आल्टर हैं तो भारतीय मूल के फ़िल्म निर्देशक मनोज नाइट श्यामलन, गायक हंस राज हंस, जवाहर वट्टल, फ़ुटबाल खिलाड़ी भाईचुंग भूटिया का नाम भी इसके लिए चुना गया है. इस बार पद्मश्री पुरस्कारों के लिए तीन टेलीविज़न पत्रकारों बरखा दत्त, राजदीप सरदेसाई और विनोद दुआ को चुना गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें पार्टियों में छिड़ी भारत रत्न की होड़14 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग12 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस भारत रत्न की माँग पर बयानबाज़ी11 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस खुशवंत, नूई समेत 121 को पद्म सम्मान25 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मार्क टली को पद्म भूषण सम्मान25 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस गुलज़ार, सौरभ सहित 86 को पद्म सम्मान30 जून, 2004 | भारत और पड़ोस अमृता प्रीतम को पद्म विभूषण25 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||