BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 25 जनवरी, 2007 को 20:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
खुशवंत, नूई समेत 121 को पद्म सम्मान
खुशवंत सिंह
साहित्यकारों में खुशवंत सिंह के साथ साथ विक्रम सेठ और हिंदी कवि नीरज भी सम्मानित होंगे
गणतंत्र दिवस के मौक़े पर दिए जाने वाले पद्म सम्मानों की घोषणा कर दी गई है. सम्मान पाने वालों में खुशवंत सिंह, इंदिरा नूई, इला गाँधी, विक्रम सेठ भी हैं.

शुक्रवार देर रात 58वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 121 लोगों को पद्म सम्मान देने की घोषणा हुई.

आधिकारिक सूची के मुताबिक विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दस लोगों को पद्मविभूषण, 32 को पद्मभूषण और 79 लोगों को पद्मश्री सम्मान दिया जाएगा.

राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम इन सभी लोगों को सम्मानित करेंगे.

नरीमन, राजा राव को पद्म विभूषण

भारत रत्न के बाद दूसरा सबसे बड़ा सम्मान माने जाने वाले पद्मविभूषण से जिन लोगों को सम्मानित किया जाएगा उनमें क़ानूनी विशेषज्ञ फाली एस नरीमन, साहित्यकार और शिक्षाविद खुशवंत सिंह, नौकरशाह एनएन वोहरा और नरेश चंद्र शामिल हैं.

वोहरा भारत प्रशासित कश्मीर के विभिन्न गुटों के साथ बातचीत में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं. नरेश चंद्र अमरीका में भारत के राजदूत रह चुके हैं.

जिन अन्य लोगों को पद्म विभूषण दिया जाएगा, वे हैं - चिकित्सक प्रोफ़ेसर बालू शंकरन, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) पीएन भगवती, डॉक्टर राजा जसुदास चेलैया, वैज्ञानिक और इंजीनियर सुदर्शन चांडी जॉर्ज और डॉक्टर वेंकटरामन कृष्णमूर्ति. साहित्यकार और शिक्षाविद राजा राव को मरणोपरांत यह सम्मान दिया जा रहा है.

पद्मभूषण

जिन 32 लोगों को पद्मभूषण के लिए चुना गया है, उनमें मशहूर हिंदी कवि गोपालदास नीरज, पेप्सी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंदिरा नूई और भक्ति संगीत गायक राजन और साजन मिश्र हैं.

इनके अलावा इला गांधी, न्यायमूर्ति केटी थॉमस, सामाजिक कार्यकर्ता मोहिनी गिरी और मशहूर शायर जावेद अख़्तर भी उन लोगों की सूची में शामिल हैं जिन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया जाना है.

पद्मश्री

पद्मश्री के लिए जिन 79 व्यक्तियों का चयन हुआ है, उनमें व्यंजन विशेषज्ञ तरला दलाल, साहित्यकार विक्रम सेठ, सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड, गोल्फ़ खिलाड़ी जीव मिल्खा सिंह और आईटी विशेषज्ञ किरण कार्णिक शामिल हैं.

इस वर्ष भी किसी को भारत रत्न देने की घोषणा नहीं की गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
मार्क टली को पद्म भूषण सम्मान
25 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
अमृता प्रीतम को पद्म विभूषण
25 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>