BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 30 जुलाई, 2004 को 20:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नगा विद्रोहियों के साथ संघर्षविराम बढ़ा

एनएससीएन बोर्ड
एनएससीएन के आईएम गुट ने 1997 से भारत सरकार के साथ बातचीत की प्रक्रिया शुरू की थी
भारत सरकार और नगा अलगाववादी संगठन एनएससीएन ने संघर्षविराम एक साल और बढ़ाने का फ़ैसला किया है.

थाईलैंड के शहर चियांग माइ में दोनों पक्षों के नेताओं के बीच हुई बातचीत में ये फ़ैसला किया गया.

भारत सरकार और नगा विद्रोहियों के बीच पिछले सात वर्षों से बातचीत चल रही है जिसका कोई नतीजा नहीं निकल सका है.

पाँच दशक पुरानी नगा समस्या भारत की सबसे पुरानी चरमपंथी समस्या है.

भारत सरकार और नगा विद्रोहियों के बीच बातचीत 1997 से चल रही है जब विद्रोहियों ने हिंसा की जगह बातचीत से समस्या के हल का फ़ैसला किया.

बातचीत

आइज़ैक स्वू और टी मुईवा
आइज़ैक स्वू और टी मुईवा पिछले वर्ष बातचीत के लिए भारत आए थे

भारत सरकार की तरफ़ से बातचीत में प्रमुख वार्ताकार डी पद्मनाभैया ने बीबीसी को बताया कि भारत सरकार के साथ नगा विद्रोहियों की बातचीत फिर से पटरी पर आ गई है.

भारत के पूर्व गृहसचिव पद्मनाभैया ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच मतभेद अभी भी बरकरार हैं मगर दोनों ने बातचीत जारी रखने का फ़ैसला किया है.

एनएससीएन के आईज़ैक मुईवा गुट के प्रवक्ता के चवांग ने संघर्षविराम विस्तार के फ़ैसले की पुष्टि तो की मगर इस विषय में अधिक कुछ बता पाने में अक्षमता ज़ाहिर की.

प्रवक्ता ने कहा कि एनएससीएन(आईएम) बातचीत जारी रखना चाहता है ताकि समस्या का कोई शांतिपूर्ण समाधान निकल सके.

बातचीत

भारत की नई सरकार ने ये स्पष्ट कर दिया है कि वे नगा विद्रोहियों की एक सबसे महत्वपूर्ण माँग को नहीं मान सकते.

नगा विद्रोही चाहते हैं कि पूर्वोत्तर भारत के कुछ राज्यों के नगा बहुल क्षेत्रों को भी नगालैंड में मिलाकर वृहत नगालैंड बनाया जाए.

भारत सरकार के इस माँग को ठुकराने पर नगा नेताओं ने नाराज़गी प्रकट की है.

विद्रोही इस बात से भी नाराज़ हैं भारत सरकार ने आख़िरी मौक़े पर बातचीत का स्थान बैंकॉक की जगह चिआंग माइ कर दिया.

विद्रोहियों ने आरोप लगाया है कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि विद्रोही भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से न मिल सकें जो एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए बैंकॉक गए हुए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>