|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नगा विद्रोहियों से वार्ता की पेशकश
प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने नगा विद्रोहियों से हिंसा छोड़कर बातचीत के लिए आगे आने की पेशकश की है. वाजपेयी मंगलवार को उत्तर पूर्वी राज्य नागालैंड की राजधानी कोहिमा में बोल रहे थे. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने की योजना के तहत नागालैंड को अरब रुपए और 50 करोड़ रुपए अन्य सड़कों के विकास के लिए देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री ने कोहिमा में एक स्टेडियम का भी उदघाटन किया. प्रधानमंत्री के रूप में छह वर्षों के कार्यकाल में उनकी इस क्षेत्र की यह पहली यात्रा है. बातचीत समाचार एजेंसियों के अनुसार प्रधानमंत्री वाजपेयी ने कहा, "पूर्वोत्तर क्षेत्र के किसी भी चरमपंथी गुट से बातचीत के हमारे दरवाज़े हमेशा खुले हुए हैं."
वाजपेयी का कहना था कि जब राज्य में शांति होगी तभी निजी निवेश आ सकेगा. प्रधानमंत्री वाजपेयी ने स्पष्ट कर दिया कि निजी क्षेत्र के निवेश को आकर्षित करने के लिए नागालैंड को अन्य राज्यों के साथ प्रतिस्पर्द्धा करनी होगी. उनका कहना था कि केंद्र सरकार ढाँचागत क्षेत्र में निवेश कर सकती है लेकिन रोज़गार के अवसर निजी निवेश से ही बढ़ेंगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||