|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वाजपेयी सरकार ने चार साल पूरे किए
भारत में अटल बिहारी वाजपेयी की मौजूदा सरकार के सत्ता में चार साल पूरे हो गए हैं. 13 अक्टूबर,1999 को वाजपेयी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार का नेतृत्व संभाला था. इसके पहले 1996 में पहली बार वाजपेयी प्रधानमंत्री बने थे लेकिन वे बहुमत साबित नहीं कर पाए और केवल 13 दिनों तक उनकी सरकार चल पाई.
इसके बाद 1998 में फिर प्रधानमंत्री बने लेकिन जयललिता के समर्थन वापसी के कारण उनकी सरकार 13 महीने बाद गिर गई. सन 1999 में वाजपेयी फिर प्रधानमंत्री बने और इस बार उनकी सरकार ज़्यादा स्थायी रही. लेकिन इस गठबंधन सरकार के लिए भारतीय जनता पार्टी को अपने मुद्दों को छोड़ना पड़ा. इसमें धारा 370, अयोध्या और समान नागरिक संहिता जैसे मुद्दे शामिल हैं. वाजपेयी ने अपनी सरकार के चार साल पूरे होने पर कहा," मिली जुली सरकार ने चार साल पूरे कर लिए हैं, ये अपने आप में महत्वपूर्ण बात है." उनका कहना था कि लोगों की ऐसी धारणा थी कि पहले तो गठबंधन सरकार बननी मुश्किल है और बनेगी भी तो चलेगी नहीं. वाजपेयी ने कहा, "लेकिन सरकार चलती रही और देश में स्थायित्व है." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||