BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 08 अगस्त, 2008 को 07:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जम्मू में चरमपंथी हमले की चेतावनी
सेना
सेना ने जम्मू में चरमपंथी हमले की चेतावनी दी है
भारतीय सेना ने चेतावनी दी है कि अमरनाथ ज़मीन विवाद पर जारी आंदोलन का फ़ायदा उठाते हुए चरमपंथी जम्मू में हमला कर सकते हैं.

दूसरी ओर इसी मुद्दे पर भारत प्रशासित कश्मीर में लगातार तीसरे दिन बंद के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

जम्मू से बीबीसी संवाददाता बीनू जोशी ने बताया है कि सेना के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. कठुआ, सांबा, रजौरी, उधमपुर और भद्रवाह में पहले से ही कर्फ़्यू जारी है.

पुंछ में हुए प्रदर्शनों को देखते हुए वहाँ कर्फ़्यू लगा दिया गया है.

शुक्रवार को सेना के कमांडिंग ऑफ़िसर लेफ़्टिनेंट जनरल विनय शर्मा ने पत्रकारों से कहा, "स्वतंत्रता दिवस से पहले यह संवेदनशील समय है और हमारे पास ख़ुफ़िया जानकारी है जिसके मुताबिक चरमपंथी बम धमाके करने की कोशिश कर सकते हैं."

उन्होंने लोगों से शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की.

लेफ़्टिनेंट जनरल विनय शर्मा ने कश्मीर और जम्मू को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाधा डालने के सवाल पर कहा, "आंशिक बाधा पहुँची है लेकिन इसे हम आर्थिक नाकेबंदी नहीं कह सकते. यातायात सामान्य बनाए रखने के लिए सेना की तैनाती की गई है."

 शांति बनाए रखने के लिए लोग सेना का साथ दें. सेना के आदेशों का उल्लंघन और राजमार्ग को बाधित करना राष्ट्र विरोधी गतिविधि मानी जाएगी
लेफ़्टिनेंट जनरल विनय शर्मा

उन्होंने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, "शांति बनाए रखने के लिए लोग सेना का साथ दें. सेना के आदेशों का उल्लंघन और राजमार्ग को बाधित करना राष्ट्र विरोधी गतिविधि मानी जाएगी."

जम्मू में अमरनाथ मंदिर बोर्ड को दी गई ज़मीन वापस लेने के विरोध में आंदोलन चल रहा है कि जिसकी अगुआई अमरनाथ यात्रा संघर्ष समिति कर रही है.

कश्मीर में बंद

उधर भारत प्रशासित कश्मीर में बंद के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. यहाँ के कुछ संगठनों का कहना है कि जम्मू में राजमार्ग को बाधित कर कश्मीर की आर्थिक नाकेबंदी करने की कोशिश हो रही है.

साथ ही जम्मू में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ मारपीट की ख़बरों से घाटी में तनाव फैला है.

जम्मू के पुंछ में ताज़ा प्रदर्शनों के बाद कर्फ़्यू लगाया गया है

श्रीनगर स्थित बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन ने बताया है कि बंद के तीसरे दिन दुकानें बंद हैं और सड़कों पर वाहन न के बराबर चल रहे हैं.

कश्मीर से फलों का निर्यात और ज़रुरी सामानों की आपूर्ति में असर पड़ने के कारण श्रीनगर-मुज़फ़्फराबाद राजमार्ग को खोलने के लिए लगातार दबाव बढ़ रहा है.

भारत और पाकिस्तान व्यापार के लिए इस रास्ते को खोलने पर पहले ही सहमत हो चुके हैं.

अब फल उत्पादकों ने इस फ़ैसले पर जल्दी अमल करने के लिए सोमवार को नियंत्रण रेखा तक मार्च करने की घोषणा की है.

निर्यातकों का कहना है कि जम्मू को जोड़ने वाली सड़क बाधित होने के कारण भारतीय बाज़ारों में उनके उत्पाद नहीं पहुँच पा रहे हैं.

उनका कहना है कि फलों को सड़ने से बचाने के लिए यही उपाय है कि मुज़फ्फ़राबाद के रास्ते पाकिस्तान में इनका निर्यात किया जाए.

इस बीच एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जम्मू पहुँच रहा है जो अमरनाथ संघर्ष समिति के साथ बातचीत करेगा.

अमरनाथ मंदिर बोर्ड को ज़मीन देने के ख़िलाफ़ कश्मीर घाटी में व्यापक प्रदर्शन हुए थे जिसके बाद राज्य सरकार ने यह फ़ैसला वापस ले लिया था.

जम्मू में प्रदर्शन (फ़ाइल फ़ोटो)जम्मू में सेना
जम्मू शहर में बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए सेना को बुलाया गया है.
अमरनाथ यात्रीअमरनाथ का विवाद...
अमरनाथ बोर्ड को ज़मीन देने का क्यों हो रहा है विरोध? एक विश्लेषण..
कश्मीर में अमरनाथ मंदिर को ज़मीन देने का विरोधफ़ायरिंग में एक मरा
अमरनाथ ज़मीन विवाद पर पुलिस की गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
कश्मीर में हड़ताल (फ़ाइल फ़ोटो)बंद ने थामे क़दम...
जम्मू-कश्मीर में बस वालों की हड़ताल के कारण हज़ारों तीर्थयात्री फँस गए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
समाधान की कोई राह नज़र नहीं आती
07 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
क्या एक और विभाजन होगा?
07 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
यासीन मलिक अस्पताल में भर्ती
07 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
जम्मू में जारी है प्रदर्शन, कई घायल
02 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
श्रीनगर में शहीद दिवस पर हंगामा
13 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>