BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 07 अगस्त, 2008 को 07:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यासीन मलिक अस्पताल में भर्ती

यासीन मलिक
यासीन मलिक आर्थिक नाकेबंदी के बाद ख़िलाफ़ अनशन पर थे
अमरनाथ ज़मीन विवाद को लेकर आमरण अनशन पर बैठे जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ़) के नेता यासीन मलिक की बिगड़ती हालत को देखते हुए पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

गुरुवार को यासीन मलिक की भूख हड़ताल का तीसरा दिन था. डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी.

वो जम्मू में आर्थिक नाकेबंदी के ख़िलाफ़ आमरण अनशन पर थे.

दूसरी ओर भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर के शहर श्रीनगर में लगातार दूसरे दिन दुकानें और बाज़ार बंद हैं.

ख़ास बात ये है कि किसी भी चरमपंथी गुट और राजनीतिक पार्टी ने बंद नहीं बुलाया है इसके बावजूद दुकानों पर ताले नज़र आ रहे हैं और सड़कों पर ट्रैफ़िक भी बेहद कम नज़र आ रहा है.

बढ़ता तनाव

जम्मू में लगातार हो रहे हिंसक प्रदर्शन के बाद कश्मीर में भी तनाव बढ़ता जा रहा है.

कश्मीर में हिंसा
भारत प्रशासित कश्मीर में हिंसा जारी है

ऐसी ख़बरें हैं कि घाटी के ट्रक ड्राइवरों को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर पीटा भी गया है.

घाटी के एक अख़बार 'ग्रेटर कश्मीर' में छपी पत्रकार हरमीत सिंह की रिपोर्ट में बताया गया है कि मंगलवार को अख़नूर के जूरियन इलाक़े में गूजर समुदाय के दर्जनों घरों में आग लगाई गई है.

घाटी में गूजरों के नेता मियाँ अल्ताफ़ अहमद ने हिंसा के लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है.

अल्ताफ़ अहमद का कहना है कि सरकार हिंसा पर काबू नहीं कर पा रही है जो कि यहाँ के लोगों के लिए अच्छा नहीं है.

हालांकि, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही दोबारा बहाल हो गई है लेकिन घाटी के ट्रक ड्राइवर जम्मू की तरफ अपनी गाड़ियाँ ले जाने में कतरा रहे हैं.

इस वजह से घाटी के फल उद्योग को बुरी तरह प्रभावित किया है. रोज़ाना करोड़ों रुपयों का नुक़सान हो रहा है.

श्रीनगर में दवाइयों की भी कमी हो गई है. स्थानीय अख़बार शादियाँ टाल दिए जाने के इश्तहार से भरे हुए हैं क्योंकि यहाँ बंद और प्रदर्शनों की वजह से गोश्त की कमी हो गई है.

जम्मू में प्रदर्शन (फ़ाइल फ़ोटो)जम्मू में सेना
जम्मू शहर में बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए सेना को बुलाया गया है.
अमरनाथ यात्रीअमरनाथ का विवाद...
अमरनाथ बोर्ड को ज़मीन देने का क्यों हो रहा है विरोध? एक विश्लेषण..
कश्मीर में अमरनाथ मंदिर को ज़मीन देने का विरोधफ़ायरिंग में एक मरा
अमरनाथ ज़मीन विवाद पर पुलिस की गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
कश्मीर में हड़ताल (फ़ाइल फ़ोटो)बंद ने थामे क़दम...
जम्मू-कश्मीर में बस वालों की हड़ताल के कारण हज़ारों तीर्थयात्री फँस गए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
जम्मू में जारी है प्रदर्शन, कई घायल
02 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
श्रीनगर में शहीद दिवस पर हंगामा
13 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>