|
श्रीनगर में शहीद दिवस पर हंगामा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शहीद दिवस के मौक़े पर हुई रैली के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस और अलगाववादी गुटों के बीच पत्थरबाज़ी में कई लोग घायल हो गए हैं. घायल होने वालों में एक प्रेस फ़ोटोग्राफ़र भी शामिल है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और हवाई फ़ायरिंग भी करने पड़ी. दरअसल, 13 जुलाई को हर साल घाटी में शहीद दिवस मनाया जाता है. इस मौक़े पर उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक रैली बुलाई थी. श्रीनगर में सूफ़ी संत नक्शबंद साहब की दरगाह के क़रीब ही ये रैली आयोजित की गई थी. जिस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला रैली को संबोधित कर रहे थे उसी समय अलगाववादी गुटों के समर्थकों ने रैली पर पत्थरबाज़ी शुरू कर दी. इसके बाद दोनों तरफ़ से पथराव शुरू हो गया. नेशनल कॉन्फ्रेंस की रैली में तक़रीबन ढाई हज़ार लोग शामिल हुए थे. महबूबा मुफ़्ती का विरोध 13 जुलाई को हर साल कश्मीर के सभी राजनीतिक दल शहीद दिवस मनाते हैं. ग़ौरतलब है कि 13 जुलाई 1931 को शेख अब्दुल्ला ने महाराजा हरि सिंह के ख़िलाफ़ आंदोलन छेड़ दिया था जिसमें महाराजा की पुलिस ने फ़ायरिंग की और इसमें 22 लोग मारे गए थे. तब से उस दिन को घाटी में शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इससे पहले रविवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद भी शहीदों की क़ब्रिस्तान पर श्रद्धांजलि देने गए थे. लेकिन जब पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती श्रद्धांजलि देने पहुँचीं तो यहाँ उनका भारी विरोध हुआ और उनके ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की गई. दिन भर के इस हंगामे के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है. दोपहर के बाद अलगाववादी गुटों ने भी शहीद दिवस के मौक़े पर रैली निकालने का फ़ैसला किया. |
इससे जुड़ी ख़बरें अमरनाथ ज़मीन मुद्दे पर प्रदर्शन जारी27 जून, 2008 | भारत और पड़ोस बोर्ड को ज़मीन देने के मामले पर विरोध23 जून, 2008 | भारत और पड़ोस अमरनाथ विवाद के लिए सर्वदलीय बैठक25 जून, 2008 | भारत और पड़ोस अमरनाथ को ज़मीन देने का विरोध24 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||