BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 13 जुलाई, 2008 को 12:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीनगर में शहीद दिवस पर हंगामा

पत्थरबाज़ी के बाद हंगामा
शहीदी दिवस पर हुई पत्थरबाज़ी में एक फ़ोटो पत्रकार भी घायल हो गया है
भारत प्रशासित कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शहीद दिवस के मौक़े पर हुई रैली के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस और अलगाववादी गुटों के बीच पत्थरबाज़ी में कई लोग घायल हो गए हैं.

घायल होने वालों में एक प्रेस फ़ोटोग्राफ़र भी शामिल है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और हवाई फ़ायरिंग भी करने पड़ी.

दरअसल, 13 जुलाई को हर साल घाटी में शहीद दिवस मनाया जाता है. इस मौक़े पर उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक रैली बुलाई थी.

श्रीनगर में सूफ़ी संत नक्शबंद साहब की दरगाह के क़रीब ही ये रैली आयोजित की गई थी.

जिस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला रैली को संबोधित कर रहे थे उसी समय अलगाववादी गुटों के समर्थकों ने रैली पर पत्थरबाज़ी शुरू कर दी.

इसके बाद दोनों तरफ़ से पथराव शुरू हो गया. नेशनल कॉन्फ्रेंस की रैली में तक़रीबन ढाई हज़ार लोग शामिल हुए थे.

महबूबा मुफ़्ती का विरोध

13 जुलाई को हर साल कश्मीर के सभी राजनीतिक दल शहीद दिवस मनाते हैं.

ग़ौरतलब है कि 13 जुलाई 1931 को शेख अब्दुल्ला ने महाराजा हरि सिंह के ख़िलाफ़ आंदोलन छेड़ दिया था जिसमें महाराजा की पुलिस ने फ़ायरिंग की और इसमें 22 लोग मारे गए थे.

तब से उस दिन को घाटी में शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है.

इससे पहले रविवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद भी शहीदों की क़ब्रिस्तान पर श्रद्धांजलि देने गए थे.

लेकिन जब पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती श्रद्धांजलि देने पहुँचीं तो यहाँ उनका भारी विरोध हुआ और उनके ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की गई.

दिन भर के इस हंगामे के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है. दोपहर के बाद अलगाववादी गुटों ने भी शहीद दिवस के मौक़े पर रैली निकालने का फ़ैसला किया.

कश्मीर में अमरनाथ मंदिर को ज़मीन देने का विरोधफ़ायरिंग में एक मरा
अमरनाथ ज़मीन विवाद पर पुलिस की गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
अमरनाथ यात्रीअमरनाथ का विवाद...
अमरनाथ बोर्ड को ज़मीन देने का क्यों हो रहा है विरोध? एक विश्लेषण..
कश्मीर में हड़ताल (फ़ाइल फ़ोटो)बंद ने थामे क़दम...
जम्मू-कश्मीर में बस वालों की हड़ताल के कारण हज़ारों तीर्थयात्री फँस गए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
अमरनाथ को ज़मीन देने का विरोध
24 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>