BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 03 अगस्त, 2008 को 08:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बांग्लादेश में भ्रष्टाचार के विरोध में मुहिम
ख़ालिदा ज़िया और शेख हसीना
पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना और ख़ालिदा ज़िया समेत अनेक राजनीतिज्ञ आरोपों के घेरे में हैं
बांग्लादेश में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ अभियान के तहत गठित आयोग रविवार से काम शुरू कर रहा है.

भ्रष्टाचार के मामलों के तीव्र निपटारे के लिए बनाए गए आयोग की पहली बैठक रविवार को होने वाली है.

ग़ौरतलब है कि बांग्लादेश के अनेक नेता, व्यापारी और वरिष्ठ अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में हैं.

ये आयोग भ्रष्ट सौदों के बारे में मिली सूचनाओं के आधार पर और भ्रष्टाचार के मामलों में जेल काट रहे लोगों के अपनी ग़लती मान लेने या ग़ैरकानूनी ढंग से कमाए गए पैसे को लौटाने पर उन्हें आंशिक क्षमादान या सज़ा में ढील देगा.

संवाददाताओं का कहना है कि बांग्लादेश की सेना समर्थित सरकार को उम्मीद है कि तेज़ फ़ैसलों से देश के भ्रष्टाचार के अनेक मामले निपट सकेंगे.

बांग्लादेश मे कई राजनीतिज्ञ भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोप के तहत जेल में हैं.

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना और ख़ालिदा ज़िया पर भी भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं.

बांग्लादेश पिछले एक वर्ष से राजनीतिक संकट के दौर से गुज़र रहा है. पिछले एक वर्ष से वहाँ आपातकाल लगा हुआ है और चुनाव नहीं हो पा रहे हैं.

हालांकि कार्यवाहक सैन्य शासन का कहना है कि इस वर्ष के अंत तक वहाँ चुनाव करवाएँ जाएंगे.

शेख हसीनाहसीना को आज़ादी
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री को इलाज के लिए जेल से रिहा किया गया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
ख़ालिदा ज़िया के ख़िलाफ़ नए आरोप तय
27 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
शेख हसीना पर जबरन वसूली का आरोप
13 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'अभी आपातकाल नहीं हटेगा'
14 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
पूर्व मंत्री को 31 साल की सज़ा
26 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
शेख़ हसीना के ख़िलाफ़ हत्या का आरोप
11 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
बांग्लादेश में आठ राजनेता गिरफ़्तार
04 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>