|
बांग्लादेश में आठ राजनेता गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुरक्षाबलों ने बांग्लादेश के आठ प्रमुख राजनीतिक नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया है. इसके पहले राजधानी ढाका में रविवार की सुबह कई स्थानों पर छापे मारे गए और 13 राजनीतिज्ञों को हिरासत में ले लिया गया था. हिरासत में लिए गए लोगों में पूर्व मंत्री और दोनों प्रमुख दलों- बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और अवामी लीग के नेता शामिल हैं. नेताओं के परिजनों का कहना है कि बिना वारंट दिखाए हुए लोगों की गिरफ़्तारी की गई. गिरफ़्तार लोगों में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के पूर्व मंत्री नज़मुल हुदा, सलाहउद्दीन चौधरी, अमानुल्ला अमान, रुहुल क़ुद्दूस तालुकदार, मीर नसीरुद्दीन और इक़बाल हसन मसूद शामिल हैं. इनके अलावा अवामी लीग के नेता और पूर्व मंत्री मोहम्मद नसीम और मोहिनुद्दीन ख़ान आलमगीर को गिरफ़्तार किया गया है. हालांकि इन लोगों को गिरफ़्तार में लेने की वजह नहीं बताई गई है. जनवरी में आपातकाल की घोषणा के बाद राजनीतिज्ञों को पहली बार गिरफ़्तार किया गया है. राजनीतिक उठापटक ग़ौरतलब है कि बांग्लादेश में पिछले कोई छह महीने से राजनीतिक उथल-पुथल चल रही है. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने अंतरिम प्रशासन को अक्तूबर में सत्ता सौंपी थी. अंतरिम सरकार को पहले राष्ट्रपति इयाजुद्दीन अहमद संभाल रहे थे. अंतरिम सरकार ने देश में आपातकाल लगाने की भी घोषणा कर दी थी और चुनाव टाल दिए थे. उन्होंने यह फ़ैसला विपक्षी दलों के लंबे विरोध प्रदर्शन के बाद लिया था. इन प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई थी. विपक्षी दलों का कहना था कि अंतरिम सरकार चुनाव सुधारों के बिना चुनाव करवाकर धाँधली कर रही है. राष्ट्रपति इयाजुद्दीन अहमद ने अंतरिम सरकार के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देते हुए फ़ख़रुद्दीन अहमद को अंतरिम सरकार के नए मुखिया के रुप में शपथ दिला दी थी. बाद में बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एमए अज़ीज़ ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था क्योंकि अंतरिम सरकार ने चुनावी प्रक्रिया से जुड़े सभी विवादास्पद अधिकारियों से इस्तीफ़ा देने के लिए कहा था. फ़ख़रुद्दीन अहमद ने जल्दी ही चुनाव करवाने का आश्वासन दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें बांग्लादेश में जल्द चुनाव का आश्वासन22 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश अंतरिम सरकार के नए मुखिया12 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस आपातकाल के साथ ही सभी अटकलों पर विराम12 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में आपातकाल, चुनाव स्थगित11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प07 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश:बदल सकती है चुनाव की तारीख़13 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||