|
बांग्लादेश में आपातकाल, चुनाव स्थगित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश के राष्ट्रपति इयाजुद्दीन अहमद ने देश में आपातकाल की घोषणा करते हुए अंतरिम सरकार के प्रमुख के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने 22 जनवरी को होने वाले आम चुनावों को भी स्थगित कर दिया है. इयाजुद्दीन अहमद देश के राष्ट्रपति बने रहेंगे. सरकारी टीवी पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "चुनाव निर्धारित समय पर करवाना संभव नहीं है." राष्ट्रपति के कार्यालय से पूरे देश में आपातकाल लगाए जाने की घोषणा के बाद राजधानी ढाका में स्थानीय समयानुसार रात ग्यारह बज से तड़के पाँच बजे तक कर्फ़्यू लगा दिया गया. मीडिया पर पाबंदियाँ इन चुनावों से पहले देश में लगातार कई हफ़्ते से हिंसक घटनाएँ हो रही हैं जिनमें कम से कम 40 लोग मारे गए हैं. विपक्षी दल आवामी लीग के नेतृत्व में कई पार्टियों का गठबंधन इन चुनावों का बहिष्कार कर रहा है. गठबंधन के नेताओं का आरोप है कि चुनाव निष्पक्ष नहीं होंगे. इयाजुद्दीन अहमद के अंतरिम मंत्रिमंडल के दस में से नौ सदस्यों के भी इस्तीफ़ा देने की ख़बर है. आपातकाल की घोषणा के बाद निजी टीवी चैनलों पर समाचार प्रसारित करने पर रोक लगाई गई है. समाचार पत्रों को भी चेतावनी जारी की गई है कि वे सरकार और उसकी नीतियों की आलोचना न करें. अंतरिम नेता की नियुक्ती
राष्ट्रपति इयाजुद्दीन अहमद ने घोषणा की है कि उनके एक सलाहकार फ़ज़लुल हक़ अंतरिम सरकार का कामकाज तब तक देखेंगे जब तक उनकी जगह किसी और के नाम की घोषणा नहीं होती. राष्ट्रपति ने कहा, "कुछ ही दिनों में मैं एक अंतरिम नेता को नियुक्त करुँगा जो चुनाव करवाएँगे जिसमें सभी दल भाग ले पाएँगे." लेकिन उन्होंने नए चुनावों की तिथि की घोषणा नहीं की है. राष्ट्रपति ने कहा, "हमें एक ऐसी मतदाता सूची की ज़रूरत है जिसमें कोई ग़लतियाँ न हों ताकि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और विश्वास योग्य हों." | इससे जुड़ी ख़बरें ढाका में प्रदर्शन और हिंसा जारी 09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में फिर से हिंसक घटनाएँ08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेशियों को वापस भेजने पर विचार22 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस चुनाव आयुक्त को छुट्टी पर जाने को कहा20 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीका ने की अंतरिम सरकार की निंदा 17 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश की आज़ादी का सफ़र15 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश:बदल सकती है चुनाव की तारीख़13 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'सेना की तैनाती गंभीर चिंता का विषय'12 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||