|
चुनाव आयुक्त को छुट्टी पर जाने को कहा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार ने देश में चल रहे राजनीतिक गतिरोध को तोड़ने की कोशिश की है और विवादास्पद चुनाव आयुक्त से चुनावों के दौरान छुट्टी पर जाने को कहा है. आवामी लीग के नेतृत्व में 14 पार्टियों के गठबंधन की माँग है कि आयुक्त एसएम ज़कारिया की देखरेख में चुनाव संपन्न नहीं होने चाहिए. उनका आरोप है कि ज़कारिया चार दलों की पूर्व सरकार के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं. सरकारी प्रवक्ता महबूबुल आलम ने कहा कि अंतरिम सरकार ने ज़कारिया से चुनाव अवधि में छुट्टी पर जाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार ने ये फ़ैसला इसलिए किया है, क्योंकि विपक्षी राजनीतिक दलों के बीच विवाद की जड़ में ज़कारिया ही हैं. प्रवक्ता ने कहा कि आवामी लीग और अन्य पार्टियों की मांग के मुताबिक निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए आयोग मतदाता सूचियों का नवीकरण कर रहा है. उम्मीद उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति इयाजुद्दीन अहमद के नेतृत्व में कार्यवाहक सरकार को अब उम्मीद है कि ये कद़म सभी राजनीतिक दलों को मंजूर होंगे और वे सभी चुनावों में हिस्सा लेंगी. विपक्षी गठबंधन से इस मसले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. लेकिन गठबंधन की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पूर्व में धमकी दी थी कि अगर चुनाव सुधार की उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे चुनावों का बहिष्कार करेंगी. गठबंधन ने अपनी मांगों के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए गुरुवार को देशव्यापी बंद का भी आह्वान किया है. इस बीच, चुनाव आयोग ने एक बार फिर चुनाव कार्यक्रम में बदलाव किया है. हालाँकि मतदान की तारीख में परिवर्तन नहीं किया गया है. नए कार्यक्रम के अनुसार नामांकन दाखिल करने का अंतिम तारीख 24 दिसम्बर होगी, जबकि मतदान 22 जनवरी को होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सेना की तैनाती गंभीर चिंता का विषय'12 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश:बदल सकती है चुनाव की तारीख़13 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीका ने की अंतरिम सरकार की निंदा 17 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस ग़रीबी शांति के लिए ख़तरा: नोबेल विजेता11 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस विरोध प्रदर्शनों के कारण सेना तैनात10 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'पुलिस हिरासत में हत्या के मामले बढ़े'14 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||