|
अमरीका ने की अंतरिम सरकार की निंदा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका का कहना है कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार को तटस्थ रहने के प्रयास करने चाहिए. ग़ौरतलब है कि बांग्लादेश में अगले महीने चुनाव होने हैं. अमरीका की बांग्लादेश में राजदूत पेट्रेशिया बुटेनिस ने राजधानी ढाका में आयोजित एक सेमिनार में कहा कि अंतरिम सरकार ने हमेशा तटस्थ नहीं रहतीं हैं जिसके नतीजे देश को भुगतने पड़ते हैं. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री बेग़म ख़ालिदा ज़िया ने पाँच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अक्तूबर में इस्तीफ़ा दे दिया था. इसके बाद राष्ट्रपति इयाजुद्दीन अहमद ने अंतरिम सरकार की बागडोर अपने हाथों में ले ली थी. विपक्षी दल आवामी लीग पार्टी की अध्यक्ष शेख हसीना ने अंतरिम सरकार पर ख़ालिदा ज़िया के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया है. पिछले कुछ दिनों में अंतरिम सरकार के ख़िलाफ़ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हुए हैं जिसमें अब तक 44 लोगों की जानें जा चुकी हैं. इसको देखते हुए अंतरिम सरकार के मुखिया राष्ट्रपति इयाजुद्दीन अहमद ने सभी ज़िला मुख्यालयों में सेना तैनात करने का आदेश दे दिया था. उनका कहना है कि क़ानून और व्यवस्था सामान्य बनाए रखने के लिए यह क़दम उठाया गया है. राष्ट्रपति के इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अंतरिम सरकार में शामिल मंत्री स्तर के चार सलाहकारों ने इस्तीफ़ा दे दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें बांग्लादेश:बदल सकती है चुनाव की तारीख़13 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'सेना की तैनाती गंभीर चिंता का विषय'12 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में चार मंत्रियों का इस्तीफ़ा11 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में सेना तैनात की गई09 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'पुलिस हिरासत में हत्या के मामले बढ़े'14 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में 'चक्का जाम' समाप्त04 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||